Home उत्तराखंड उत्तराखंड: अग्निवीर बनने गया युवक चार माह से लापता, धरने पर बैठे...

उत्तराखंड: अग्निवीर बनने गया युवक चार माह से लापता, धरने पर बैठे माता-पिता को पुलिस ने जबरन उठाया

उत्तरकाशी निवासी केदार भंडारी (22) अग्निवीर की भर्ती रैली के लिए 18 अगस्त को कोटद्वार गया था, लेकिन तबसे लौटा नहीं। लापता बेेटे की सकुशल वापसी के लिए माता डमरी देवी और पिता लक्ष्मण सिंह भंडारी ने गांधी पार्क में धरना देकर न्याय की गुहार लगाई। अपने लापता बेटे की वापसी के लिए गांधी प्रतिमा के सामने धरना दे रहे माता-पिता को पुलिस ने जबरन उठाने की कोशिश की। इसकी सूचना कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को मिली तो वह अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन की ओर से लापता केदार के साथ किया गया कृत्य माफी के लायक नहीं है। उत्तरकाशी जिले का केदार भंडारी (22), 18 अगस्त से लापता है। बेटे की सकुशल वापसी के लिए माता डमरी देवी और पिता लक्ष्मण सिंह भंडारी ने गांधी पार्क में धरना देकर न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि बेटा चार माह से लापता है, लेकिन पुलिस आज तक उसका पता नहीं लगा पाई है। आगे पढ़ें:

वह अग्निवीर की भर्ती रैली के लिए कोटद्वार गया था। घर लौटते समय लक्ष्मणझूला पुलिस उसे चोरी के आरोप में पकड़कर कोतवाली ले गई। इसके बाद आज तक उसका पता नहीं चला। उन्होंने उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई है। इसी बीच पुलिस ने दंपति को धरने से जबरन उठाने का प्रयास किया। सूचना पाकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा मौके पर पहुंच गए और पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। इसके बाद पुलिस लौट गई। माहरा ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है। सरकार अपराधियों को खुला संरक्षण दे रही है, जिसे कांग्रेस बरदाश्त नहीं करेगी और जन सरोकारों के लिए लड़ती रहेगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here