Home उत्तराखंड उत्तराखंड के लिए बड़ी राहत, 61 कोरोना संक्रमितों में से 45 हो...

उत्तराखंड के लिए बड़ी राहत, 61 कोरोना संक्रमितों में से 45 हो गए हैं पूरी तरह से स्वस्थ

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर एक बड़ी राहत सामने आ रही है पहली बात तो ये है कि राज्य में पिछले 4 दिनों से संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। इसके बाद दूसरी सबसे बड़ी राहत यह है कि आज यानी शुक्रवार 8 मई को कोरोना संक्रमित छह और मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। उत्तराखंड में अबतक कोरोना संक्रमण के कुल 61 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 45 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से एम्स में भर्ती एक महिला की मौत भी हो चुकी है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: चमोली के 800 लोगों को ले जाया जायेगा आज घर, देखिये तस्वीरें

डिप्टी एमएस और स्टेट कॉआर्डिनेटर डॉ. एनएस खत्री ने दून अस्पताल में भर्ती तीन मरीजों के आज पूरी तरह से स्वस्थ होने की पुष्टि की है। अब यहां केवल चार मरीज भर्ती हैं। 21 मरीज पहले ही ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमित कोई मामला नहीं मिला। जांच रिपोर्ट में 481 सैंपल निगेटिव मिले। जबकि 257 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) ऋषिकेश में तैनात एक नर्स की कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एम्स में तैनात इस नर्स की 28 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

यह भी पढ़िये: बड़ी खबर: हरियाणा से उत्तराखंड पहुंचे 4535 यात्री, 1.70 लाख लोगों ने किया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

वर्तमान में प्रदेश में कोरोना संक्रमण दोगुना होने की दर 71 दिन हो गई है। जो अपने आपमें बड़ी उपलब्धि भी है क्यूंकि पूरे भारत में अब सिर्फ 2 या 3 राज्य इस मामले में उत्तराखंड से आगे हैं। इस वक्त पूरे प्रदेश में आठ हजार से अधिक लोग होम क्वारंटीन हैं। जबकि तीन हजार लोग फैसिलिटी क्वारंटीन में रखे गए हैं। राज्य में इस वक्त अब कुल एक्टिव मामले भी अब मात्र 15 हो गए हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here