Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: पुलिस को चकमा देकर काली नदी में कूदे 9 नेपाली मजदूर,...

उत्तराखण्ड: पुलिस को चकमा देकर काली नदी में कूदे 9 नेपाली मजदूर, तैरकर पहुंचे नेपाल

उत्तराखंड-नेपाल सीमा से बड़ी खबर आ रही है। लॉकडाउन की वजह से सीमा सील होने की वजह से कई नेपाली नागरिक उत्तराखंड में ही फंसे हुए हैं। उधर, नेपाल भी फिलहाल अपने नागरिकों को वापस नहीं आने दे रहा है। लॉकडाउन से धारचूला में झूला पुल बंद होने से पिछले 26 दिनों से जवाहर सिंह नबियाल स्टेडियम में रह रहे नेपाली मजदूरों में से नौ मजदूर पुलिस को चकमा देकर काली नदी को पारकर नेपाल जाने में सफल रहे। सभी को नेपाल में क्वारंटीन कर दिया गया है।

यह भी पढ़िए: पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कोरोना की वजह से लिया फैसला
सूचना मिलने पर तहसीलदार नंदन राम और थानाध्यक्ष विजेंद्र शाह राहत शिविर पहुंचे। प्रशासन ने इस घटना के बाद स्टेडियम गेट परं तालाबंदी की है ताकि अन्य कोई नेपाली भाग न पाए।नेपाल के सूत्रों के अनुसार सोमवार और मंगलवार को भी तीन नेपाली नागरिक महाकाली नदी के रास्ते तैरकर वहां पहुंचे थे।बता दें कि इस राहत शिविर में पहले 336 नेपाली मजदूर रह रहे थे। दो दिन पूर्व प्रशासन ने 35 नेपाली मजदूरों को उनके ठेकेदार के पास भेज दिया। अब शिविर में कुल अब 289 नेपाली मजदूर रह रहे हैं।

यह भी पढ़िए: तस्वीरें: साधुओं की माब-लिंचिंग… भीड़ ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर मार डाला… जानिये क्या है कारण


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here