Home अन्य ख़बरें PGI में दिल के छेद का इलाज करा रही बच्ची कोरोना पॉजिटिव,...

PGI में दिल के छेद का इलाज करा रही बच्ची कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर क्वारंटाइन

पीजीआई चंडीगढ़ में डॉक्टरों की एक लापरवाही का मामला सामने आया है। दरअसल, पंजाब के फगवाड़ा की छह महीने की बच्ची रितिका के दिल में छेद था। तो रितिका के माता-पिता उसका इलाज कराने के लिए पीजीआइ के एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में लेकर आए थे। यहां उसे एडमिट कर लिया गया। दो दिन से उसे इंफेक्शन हो रहा था। ऐसे में जब उसका कोराना वायरस की जांच के लिए सैंपल लिया गया, तो बुधवार सुबह रिपोर्ट आने के बाद रितिका पॉजिटिव पाई गई। वही बच्ची के माता-पिता ने आशंका जताई है कि बच्ची अस्पताल में ही कोरोना वायरस से संक्रमित हुई है।

यह भी पढ़िए:उत्तराखंड में दो कोरोना संदिग्ध मरीजों की इलाज के दौरान मौत, शाम तक पता चलेगा सच

रितिका की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पीजीआई के एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और सेंटर में एडमिट अन्य बच्चों में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। पीजीआई के एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में कई दिनों से ड्यूटी कर रहे उन छह डॉक्टरों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। पीजीआई के डॉक्टरों समेत 13 लोगों को क्वारंटाइन किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here