Home उत्तराखंड खुशखबरी: रिलायंस ने शुरू किया 3200 करोड़ का निवेश, देवभूमि में 11000...

खुशखबरी: रिलायंस ने शुरू किया 3200 करोड़ का निवेश, देवभूमि में 11000 युवाओं को मिलेगा रोजगार

बात है पिछले साल यानी 2018 की जब उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया था। इस सम्मलेन में  भारत के साथ-साथ विदेशों से भी आये निवेशकों ने हिस्सा लिया था और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस आयोजन का उद्घाटन करने देहरादून आये हुए थे।

2 दिनों तक चले इस इन्वेस्टर समिट उत्तराखंड के लिए बहुत बड़ी सौगातें लेकर आया था क्यूंकि हर कोई निवेशक यहाँ निवेश करने के लिए बड़ा उत्सुक था और अब ये बात बहुत ही जल्द धरातल पर होती हुई दिखने वाली है। इसमें कहा गया था कि उत्तराखंड में अगले चार माह के भीतर 30 हजार करोड़ की औद्योगिक इकाइयां लगनी शुरू हो जाएंगी जिसके लिए मुख्यमंत्री ने 100 से अधिक उद्यमियों के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी थी।

इंवेस्टर्स समिट में सरकार के साथ किए निवेश एमओयू पर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने काम करना शुरू भी कर दिया है। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में 4जी कनेक्टिविटी, रिटेल स्टोर, पेट्रोल पंप समेत अन्य बहुउद्देशीय प्रोजेक्ट्स पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लगभग 3200 करोड़ का निवेश करेगी। इस निवेश से प्रदेश के 11 हजार से अधिक लोगों को नौकरी मिलने की संभावना है।

इस निवेश को धरातल पर उतारने के लिए काम शुरू हो गया है। रिलायंस जियो इंफोकॉम के माध्यम से प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में 4जी नेटवर्किंग सेवा को मजबूत करने के साथ ही रिलायंस रिटेल कंपनी के माध्यम से प्रदेश में सौ रिटेल स्टोर खोले जाएंगे। इसके अलावा पेट्रोप पंप और अन्य बहुउद्देशीय प्रोजेक्टों में निवेश किया जाएगा। सरकार ने टावर लगाने में रिलायंस इंडस्ट्रीज को आने वाली दिक्कतों के लिए नीति बनाई है, जिसमें जिलाधिकारी के माध्यम से ही टावर की अनुमति मिल सकेगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here