Home उत्तराखंड पुलिस के डर से अंडरवियर में समोसे छुपाकर ले जा रहा था...

पुलिस के डर से अंडरवियर में समोसे छुपाकर ले जा रहा था युवक, वजह जानकर हो जायेंगें हैरान

सोने, चांदी, हीरे जैसी कीमती चीजों या फिर चरस, गांजा जैसे नशीले पदार्थों की स्मगलिंग के बारे में तो आपने कई बार सुना होगा। यहां तक कि लोग जानवरों की खाल और सींगों की भी तस्करी करते हैं। लेकिन इंगलैंड में एक शख्स को पुलिस ने कुछ ऐसी चीज की तस्करी में गिरफ्तार किया जिसे शायद अब तक की सबसे अजोबीगरीब स्मगलिंग कहेंगे.। ये शख्स हीरे जवाहरात और नशीले पदार्थ नहीं बल्कि समोसा छुपाकर ले जा रहा था। जरा ठहरिए खबर इतनी ही नहीं है। समोसे का ये स्मगलर समोसे जैसी खाने वाली चीज को कहां छुपाकर ले जा रहा था, ये पुलिस ने जब जाना तो दंग रह गए। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: सात साल के मासूम की डंपर से कुचलकर हुई दर्दनाक मौत, माँ का रो रोकर बुरा हाल

इंग्लैंड की पुलिस ने स्मगलिंग के एक अजोबीगरीब मामले का खुलासा करते हुए इस बारे में बताया। ये मामला बर्मिंघम का है जहां समोसे की स्मगलिंग में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया। लेकिन जब समोसे की बरामदगी हुई तो चोर का तो पता नहीं लेकिन उसे पकड़ने वाले पुलिसकर्मी शर्मसार हो गए क्योंकि समोसे अंडरवियर के अंदर छिपाए गए थे। दरअसल ये शख्स जेल से पेरोल पर छूटा था और वापस जेल जाते वक्त अंडरवियर में समोसे ले गया। जब पूछताछ हुई तो इसका मासूम सा जवाब था कि जेल में पुलिस अच्छा नाश्ता नहीं देती। सोशल मीडिया पर जिसने भी इस बारे में सुना वो हैरान रह गया। लोग समझ ही नहीं पा रहे थे कि स्मगलर के दिमाग की तारीफ करें या समोसों के लिए उसके प्रेम की।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड- दोस्त से मिलने गये युवक की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here