Home उत्तराखंड उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग का युवक बना परमाणु वैज्ञानिक, किया जिले का नाम रोशन

उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग का युवक बना परमाणु वैज्ञानिक, किया जिले का नाम रोशन

क्यूंजा घाटी के कंडारा गांव निवासी मयंक रावत का इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (IGCAR) कलपक्कम, चेन्नई में परमाणु वैज्ञानिक के पद पर चयन हुआ है. वर्तमान में वह आईआईटी मद्रास से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं।

मयंक रावत के पिता पौड़ी जिले में सीईओ(जिला शिक्षाधिकारी) कार्यालय में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात हैं। उनका नाम विजयपाल सिंह रावत है। मयंक की मां का नाम कमला रावत है। मयंक ने साल 2012 में केवी अगस्त्यमुनि से हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्होंने नवोदय विद्यालय जाखधार से इंटरमीडिएट की पढ़ाई साल 2014 में पूरी की। साल 2015 में मयंक रावत ने एनआईआटी श्रीनगर गढ़वाल में बीटेक में प्रवेश लेते हुए मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।

बीते साल उन्होंने आईआईटी मद्रास में एमटेक में प्रवेश लिया। अब मयंक का चयन इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र कलपक्कम चेन्नई में परमाणु वैज्ञानिक के पद पर हुआ है।

हमारी तरफ से मयंक को रुद्रप्रयाग जिले का नाम रोशन करने के लिए हार्दिक बधाई

(ETV Bharat Uttarakhand से साभार सचित्र कॉपीड)


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here