Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: पत्नी को डॉक्टर को दिखाने आया युवक लॉकडाउन में फंसा, अब...

उत्तराखण्ड: पत्नी को डॉक्टर को दिखाने आया युवक लॉकडाउन में फंसा, अब गरीबों को बांट रहा फ्री सब्जी

पत्नी को डॉक्टर को दिखाने आया युवक लॉकडाउन में काशीपुर में ही फंस गया और अपनी ससुराल पहुंच गया। अब वह ससुराल के बाहर ठेला लगाकर गरीब परिवारों को निशुल्क सब्जी उपलब्ध करा रहा है। रामनगर के भवानीपुर,पंजाबी निवासी भारत पराशर 20 मार्च को पत्नी की दवा लेने काशीपुर आये थे। जनता कफ्र्यू के बाद वह यहां लॉक डाउन में ससुराल में फंस गये।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड की देवकी दीदी, जिंदगी भर की पूंजी 10 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष में किये दान

लॉक डाउन के दौरान जहां समाज सेवी संगठन पक्का भोजन और कच्चा राशन गरीब जरुरतमंदों को उपलब्ध करा रहे हैं वहीं भारत भी ससुराल में रहते हुए गरीबों की मदद को आगे आये। पांच दिन पहले भारत ने मोहल्ले में ससुराल के आगे ही सब्जी का ठेला लगाना शुरू कर दिया। सोशल डिस्टेंस के लिये गोले भी बना दिये।

यह भी पढ़ें: गुप्तकाशी की काली दीदी! भीख मांगकर जो भी बचा, सब कोरोना मरीजों को दान कर दिया

भारत रोजाना मंडी से सब्जी लेकर आता है और यहां गरीबों को रोजाना निशुल्क सब्जी उपलब्ध करा रहे हैं। बताया कि वह रोजाना ढाई से लेकर चार कुंतल तक ताजी सब्जी लेकर आते हैं और जरुरतमंद को निशुल्क एक दिन की पांच-सात पारिवारिक सदस्यों के हिसाब से सब्जी उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सब्जी देते समय सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखा जाता है। वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए अन्य लोगों को भी गरीब और जरुरतमंदों की सहायता के लिये आगे आना चाहिए।

जुड़े रहे जन तक से और पाएं देश, दुनिया तथा उत्तराखंड राज्य की सभी ताजा खबरें। हमारे फेसबुक पेज को लाइक करना न भूलें!


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here