Home उत्तराखंड उत्तराखंड: तीन माह पूर्व विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, ससुराल वालों...

उत्तराखंड: तीन माह पूर्व विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

राज्य के चम्पावत जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। लोहाघाट के ग्राम सभा पाटन-पाटनी में जोड़या निवासी नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति और सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। रविवार को एसओ मनीष खत्री ने बताया कि खेतीखान डिंग्डवाल निवासी राजेंद्र सिंह बोहरा ने थाने में दहेज के लिए बेटी के पति और सास पर उसकी हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दी है। जिसमें कहा उनकी 21 वर्षीय बेटी किरन (21) की शादी 10 मार्च 2021 का जोड़या पाटन-पाटनी निवासी कुलदीप बिष्ट के साथ हुआ। पिता ने बताया कि शादी के बाद ही पति और सास उसके साथ मारपीट करने के साथ दहेज के लिए परेशान करने लगे।

उत्तराखंड: कोरोना कर्फ्यू में अब इन दुकानो के समय को लेकर हुआ संसोधन, देखिए आदेश

शनिवार रात उपजिला अस्पताल पहुंचाने से पहले ही किरने की मौत हो गई थी। एसओ ने बताया कि मृतका के गले में निशान हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह का पता चल पाएगी। मृतका के पिता राजेन्द्र सिंह बोहरा और चाचा सूरज सिंह बोहरा ने बताया कि शनिवार रात को करीब 9 बजे लोहाघाट से बेटी किरन ने अपनी मां को अपने पति के फोन से बात की। उस वक्त तक सब सामान्य था। बेटी ने यही कहा कि वह एकदम ठीक है, लेकिन घर में हर वक्त दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। जिस पर उन्होंने बेटी को समझाकर रात को आराम करने की सलाह दी। लेकिन उनको क्या पता कि बेटी एकदम अचानक उनको छोड़कर चली जाएगी। पिता ने बताया कि रात पुलिस की जानकारी के बाद ही पता चला कि उनकी बेटी अब इस दुनिया में नहीं है।

उत्तराखंड पुलिस के लिए गौरवशाली पल, कानून एवं शांति व्यवस्था में पहले स्थान पर


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here