Home उत्तराखंड उत्तराखंड : पत्नी का दर्जा मांग रही थी युवती, लेफ्टिनेंट कर्नल ने...

उत्तराखंड : पत्नी का दर्जा मांग रही थी युवती, लेफ्टिनेंट कर्नल ने सिंदूर के बदले दी मौत

देहरादून के रायपुर क्षेत्र के सोडा सरोली में बीते रविवार को एक युवती का शव लावारिश हालत में बरामद किया था । हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक आर्मी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित रामेंदु उपाध्याय निवासी उत्तर प्रदेश सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल है। वर्तमान में उनकी तैनाती देहरादून के क्लेमेंट टाउन में हुई है। जानकारी के मुताबिक युवती काठमांडू नेपाल की रहने वाली थी जो सिलीगुड़ी में बार डांसर थी। आगे पढ़ें: 

यह भी पढ़ें: उत्तराखड़: पहाड़ का एक और लाल शहीद, 2 साल पहले हुआ था सेना में भर्ती

पहली बार लेफ्टिनेंट कर्नल रामेंदु उपाध्याय की वहीं उससे मुलाकात हुई थी। बाद में दोनों के प्रेम संबंध बन गए। देहरादून में अपनी पोस्टिंग होने के बाद कर्नल ने अपनी प्रेमिका को भी सिलीगुड़ी से बुला लिया था। प्रेमिका के लिए कर्नल ने फ्लैट भी किराए पर ले लिया था. बताया गया है कि युवती आर्मी आफिसर से शादी करने के लिए दबाव बना रही थी आर्मी अधिकारी युवती से छुटकारा पाने से लिए उसे घुमाने के बहाने थानों रोड पर ले गया। वहां पहुंचकर उसने युवती की हत्या कर दी और शव को सड़क के किनारे फेंक दिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here