Home उत्तराखंड देवभूमि उत्तराखंड में हुई अनोखी शादी, देशभर में चर्चा का विषय बना...

देवभूमि उत्तराखंड में हुई अनोखी शादी, देशभर में चर्चा का विषय बना अखिलेश-किरन का विवाह

कहते हैं जोड़िया तो ऊपर से बनकर आती हैं, हम सब तो बस इस पिक्चर के दर्शक होते हैं, और उस सुभ विवाह के बस साक्षी बनते हैं। चौबीस वर्षीय अखिलेश बिष्ट के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल ब्लॉक के मैंदणी निवासी अखिलेश के पिता गिंदो सिंह बिष्ट सेना से बतौर सूबेदार सेवानिवृत्त हुए, जबकि उनकी माता गृहणी हैं। पांच भाई-बहनों में अखिलेश सबसे छोटे थे पर उनका शारीरिक विकास अन्य बच्चों के समान नहीं हो पाया और बालिग होने तक उनका कद साढ़े तीन फीट ही बढ़ पाया।

अखिलेश ने इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के बाद क्षेत्र के एक होटल में नौकरी शुरू कर दी। बेटे की नौकरी लगी तो मां-बाप ने बेटे की शादी को दुल्हन की तलाश तेज कर दी थी। माता-पिता ही नहीं, तमाम नाते-रिश्तेदार भी लंबे समय से अखिलेश की दुल्हन तलाशने में जुटे रहे। कद कम होने के कारण अखिलेश और माता-पिता को शादी की चिंता होने लगी। इसके बाद जो हुआ वो अनूठा ही था क्यूंकि अखिलेश से करीब छह इंच बड़ी गजरजाल निवासी प्रफुल्ल चौधरी की बेटी किरन (20 वर्ष) ने शादी के लिए हामी भर दी, जिससे परिजनों के चेहरे खिल गए।

इसके बाद पूरा उत्तराखंड ऐसे विवाह का साक्षी बना जिसमें दूल्हा 3 फीट का तो दुल्हन 6 इंच बड़ी थी। युवक के माता-पिता को उसके लिए लड़की ढूंढ़ने में भले ही इंतज़ार करना पड़ा लेकिन अब दुल्हन भी मिल गई है और दोनों ताड़केश्वर महादेव को साक्षी मान विवाह बंधन में बंध गए हैं। दुल्हा-दुल्हन ने तय किया कि था कि उनके विवाह में न तो मांस-मदिरा परोसा जाएगा और न ही कोई बाराती इन चीजों का सेवन कर विवाह समारोह में शामिल होगा। विवाह समारोह ताड़केश्वर धाम में संपन्न किया गया और 12 मई को अखिलेश की बारात ताड़केश्वर धाम पहुंची, जहां भगवान को शाक्षी मानकर अग्निमंडप के फेरे लगाकर दोनों विवाह बंधन में बंध गए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here