Home उत्तराखंड केदारनाथ में भव्य और शानदार होगा कपाट खुलने का पल, प्रधानमंत्री के...

केदारनाथ में भव्य और शानदार होगा कपाट खुलने का पल, प्रधानमंत्री के साथ आ रहे हैं 19 राज्यों के मुख्यमंत्री

इस बार आगामी चारधाम यात्रा के लिए प्रदेश सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है जिसके लिए काफी समय से तैयारियां काफी शानदार तरीके से की जा रही हैं, इस बार यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट 18 अप्रैल को तो केदारनाथ के 29 अप्रैल और बद्रीनाथ के कपाट 30 अप्रैल को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे। पर चारों धामों में जिस एक धाम पर सबकी सबसे ज्यादा नजर है वो है केदारनाथ पर क्यूंकि 2013 की आपदा के बाद ये धाम बुरी तरह से बरबाद हो चुका था और उसके बाद नयी केदारपुरी बसाना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ड्रीम प्रोजेक्ट था। तो पिछले काफी समय से नयी केदारपुरी को बनाने के लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर करी जा रही हैं।

अब जबकि 29 अप्रैल को भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने वाले हैं तो इस बार कोन से वीआईपी इस पल के गवाह बनने वाले हैं इस सबपर पूरे भारत की नजर बनी हुई है, सूत्रों के द्वारा जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं एक पल के लिए आपको इस पर यकीन नहीं होगा क्यूंकि बताया जा रहा है कि इस साल इस खुबसूरत पल का गवाह बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ भाजपा शासित 19 राज्यों के मुख्यमंत्री भी यहाँ आने वाले हैं और अगर सच में ऐसे होता है तो ये केदारनाथ के साथ साथ उत्तराखंड के इतिहास में भी पहली बार होगा जब एक साथ प्रधानमंत्री और 19 राज्यों के मुख्यमंत्री देवभूमि की धरती पर होंगे।

इस पल को और भी ज्यादा यादगार बनाने के लिए 28 अप्रैल की शाम को केदारनाथ में  एक लेजर शो करवाया जा रहा है, इसमें केदारनाथ धाम की महत्ता, भगवान शिव के अनेक रूप, शिव महोत्सव और केदारनाथ में मोदी के प्रयासों से हुए कार्यों को दिखाया जाएगा। गुजरात की एक संस्था द्वारा केदारनाथ में लेजर शो के लिए उपकरण पहुंचाने के लिए डीएम से एमआई 17 हेलिकॉप्टर की मांग की है, और अब इसके लिए उनकी ये मांग जल्द ही पूरी भी होने वाली है।