Home उत्तराखंड उत्तराखंड के लिए पहला दोहरा शतक बना गया पहाड़ का ये बेटा,...

उत्तराखंड के लिए पहला दोहरा शतक बना गया पहाड़ का ये बेटा, मैच पर भी पकड़ मजबूत

जबसे उत्तराखंड टीम को भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड की तरफ से मान्यता मिली है तबसे ही उत्तराखंड के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और पूरे देश में उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। आजकल रणजी ट्रॉफी मुकाबले में उत्तराखंड की टीम का सामना सिक्किम के साथ है और इस मैच में भी उत्तराखंड टीम का दबदबा साफ दिखाई दे रहा है। भुवनेश्वर के केआईआईटी क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार सुबह उत्तराखंड ने अपने पहले दिन के स्कोर पांच विकेट पर 290 रन से आगे खेलना शुरू किया था। और दोनों अविजित बल्लेबाज सौरभ रावत और वैभव भट्ट ने संभलकर बल्लेबाजी की जिसके बाद दोनों ने शानदार 231 रनों की साझेदारी की।

इसी दौरान उत्तराखंड के बल्लेबाज सौरभ रावत ने 368 गेंदों में अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया है। सौरभ रावत रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ने वाले उत्तराखंड के पहले बल्लेबाज भी बन गये हैं और जिससे उन्होंने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज करा दिया है। सौरभ ने 381 गेंदों में शानदार 220 रन बनाये, इसके बाद वैभव भट्ट ने मलोलन रंगराजन के साथ 29, दीपक धपोला के साथ 20 और धनराज शर्मा के साथ 49 रनों की साझेदारी की। सौरभ रावत के शानदार दोहरे शतक के साथ-साथ वैभव भट्ट व कप्तान रजत भाटिया ने भी अपनी टीम के लिए शानदार शतक बनाये जिसकी बदौलत टीम उत्तराखंड ने नौ विकेट पर 582 रन बनाकर पारी घोषित की।

वहीं जब  सिक्किम टीम के खेलने की बारी आयी तो दिन का खेल खत्म होने तक उनकी टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं। उत्तराखंड के शानदार गेंदबाज दीपक धपोला ने ओपनर फैजान खान को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया था और इसके बाद रजत भाटिया ने आशीष थापा को नौ और पल्जर को शून्य पर एलबीडब्ल्यू ऑउट कर दिया है। अब आज यानी गुरुवार को दोनों टीमों के बीच तीसरे दिन के खेल शुरू होगा और पूरे उत्तराखंड वासियों को उम्मीद है कि उत्तराखंड की टीम सिक्किम को जल्द से जल्द आउट करके उन्हें फोलोओन खेलने के लिए मजबूर करेगी और अंत में इस मैच में एक बड़ी जीत दर्ज करेगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here