Home उत्तराखंड देवभूमि के लाल कविंद्र बिष्ट ने अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग में फ्रांस में हासिल...

देवभूमि के लाल कविंद्र बिष्ट ने अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग में फ्रांस में हासिल किया सिल्वर मेडल

उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले कविंद्र सिंह बिष्ट ने फ्रांस में आयोजित एलेक्सिस वेस्टाइन अंतरराष्ट्रीय बाक्सिंग स्पर्धा में रजत पदक जीतकर देश के साथ ही पूरे उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर सीमांत जिले में भी खुशी का माहौल है। पिथोरागढ़ नगर के रई निवासी कविंद्र ने फ्रांस में 28 से 30 अक्टूबर तक चली अंतरराष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में 56 किग्रा भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। क्वार्टर फाइनल में बाई मिलने के बाद सेमीफाइनल में उनका मुकाबला फ्रांस के मुक्केबाज से हुआ। जिसमें उन्होंने 3-0 से विजय हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: स्कूल खुलने के पहले ही दिन मिला कोरोना पॉजिटिव छात्र, साथी छात्रों में मचा हड़कंप

इसके बाद फाइनल में कविंद्र और मेजबान फ्रांस के मुक्केबाज के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें कविंद्र बिष्ट को 2-1 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि वो देश के लिए रजत पदक जीतने में कामयाब रहे। कविंद्र एयरफोर्स में जॉब करते हैं। वो देहरादून स्थित डीएवी कॉलेज के छात्र भी रह चुके हैं। कविंद्र अब तक कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं। कविंद्र एशियाड मुक्केबाज कै. धरम चंद से बाक्सिंग खेल की बारीकियां सीखीं। इससे पूर्व भी वह कई अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर सीमांत जिले को गौरवांवित कर चुके हैं। कविंद्र की इस उपलब्धि पर प्रशासनिक अधिकारियों, खेल प्रेमियों, राजनीतिक दलों समेत तमाम संगठनों ने खुशी जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बीजेपी के वरिष्ठ नेता समर्थकों के साथ आप पार्टी में हुए शामिल


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here