Home उत्तराखंड अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: चीन सीमा पर ITBP के हिमवीरों ने 14 हजार...

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: चीन सीमा पर ITBP के हिमवीरों ने 14 हजार फीट की ऊंचाई पर किया योग

कोरोना वायरस की महामारी के कारण आज 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बिना लोगों के बड़े जमावड़े के डिजिटल मीडिया मंचों पर मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संदेश दिया। उन्होंने कहा कि योग से इम्युनिटी बढ़ाने में मदद मिलेगी। वहीं, योग दिवस दुनियाभर में पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया और तभी से हर वर्ष उस दिन को योग दिवस के तौर पर मनाया जाता है लेकिन यह पहला मौका होगा जब इसे डिजिटल तरीके से मनाया जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा – बच्चे, बड़े, युवा, परिवार के बुजुर्ग, सभी जब एक साथ योग के माध्यम से जुडते हैं, तो पूरे घर में एक ऊर्जा का संचार होता है। इसलिए, इस बार का योग दिवस, भावनात्मक योग का भी दिन है, हमारी फैमिली बॉन्डिंग को भी बढ़ाने का दिन है।

यह भी पढ़िये: भारत-चीन तनाव: देहरादून में हुई सी-17 ग्लोबमास्टर की लैंडिंग, लड़ाकू विमानों से बॉर्डर पर नजर

आइटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के जवानों ने लद्दाख के खारदुंग ला में में 18,000 फीट की ऊंचाई और उत्तराखंड में बद्रीनाथ के पास वसुधारा ग्लेशियर पर 14,000 फीट की ऊंचाई पर योग किया। अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर बदरीनाथ धाम में स्थित माणा गांव के पास भारत-चीन सीमा पर तैनात आईटीबीपी के हिमवीरो ने 14 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित वसुधारा हिमखंड के ऊपर योगा कर योग दिवस मनाया। यंहा पर जवानों के द्वारा शारीरिक दूरी का पूरा पालन किया गया। देश के अंतिम गांव माणा से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित वसुधारा हिमखंड में भारतीय पर्वतारोहण एव स्की प्रशिक्षण संस्थान औली के हिमवीरों के द्वारा योगाभ्यास किया गया।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड से मानवता की अपील… आपका एक शेयर रुद्रप्रयाग की मासूम बेटी की जान बचा सकता है।

देश की सरहद की निगहबानी करने के साथ ही साहिसिक खेलो में भी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवान पारंगत हैं। इन दिनों सीमा क्षेत्र में हिमखंड पसरे हुए है। चारों ओर बर्फीले ढलानो के बीच हिमखंडों के ऊपर हिमवीरो का योगाभ्यास दांतो तले अंगुली दबाने को मजबूर कर देता है। क्योकि यंहा का तापमान इन दिनों भी काफी कम है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड में एक शिक्षक ऐसे भी: विधाई पर रो पड़ा पूरा गाँव, बच्चे बोले… हमें छोड़कर मत जाओ सर


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here