Home उत्तराखंड घनसाली काण्ड: क्या सिर्फ मुस्लिम युवक की है गलती? आखिर क्यूँ हम...

घनसाली काण्ड: क्या सिर्फ मुस्लिम युवक की है गलती? आखिर क्यूँ हम अपनी बेटियों को सही रास्ता नहीं दिखा पाते

कल यानी सोमवार 30 जुलाई से घनसाली काण्ड पूरे उत्तराखंड के साथ-साथ भारत में भी सुर्ख़ियों में छाया हुआ है, जहाँ एक युवक घनसाली के पास की ही रहने वाले लड़की के साथ होटल के बंद कमरे में मिला, पर यह काण्ड इसलिए मीडिया और सोशल मीडिया पर छाया हुआ है क्यूंकि यहाँ लड़का मुस्लिम समुदाय से है और नाबालिग लड़की हिन्दू समुदाय से। चलिए पहले आपको पूरी घटना से रूबरू कराते हैं घनसाली बाजार में नाई की दुकान चलाता है आजाद अल्वी पुत्र हबीब अल्वी बिजनौर जिले के धामपुर का रहने वाला है, पिछले कुछ समय से घानसाली की ही रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था।

30 जुलाई को आजाद अल्वी नाबालिग लड़की को लेकर घनसाली के एक होटल में जाता है, इसकी भनक स्थानीय लोगों को लग जाती है, जिसके बाद वो होटल के उस कमरे को बाहर से बंद कर देते हैं और फिर पुलिस को सूचित करते हैं, पुलिस की उपस्थिति में दरवाजा खोला जाता है जहाँ अल्वी नाबालिग लड़की के साथ पाया जाता है, उसके बाद वहां उपस्थित स्थानीय लोग आजाद अल्वी की जमकर पिटाई शुरू कर देते हैं, और फिर जूतों की माला पहनाकर उसे पूरे घनसाली बाजार में घुमाया जाता है और साथ में कम पुलिस संख्या का फायदा उठाते हुए वो उसकी जमकर धुनाई भी करते हैं, और बाजार में जो अन्य मुस्लिम समुदाय की दुकानें हैं उनमें भी जमकर तोड़-फोड़ की।

अब घनसाली व्यापार संग ने आनन-फानन एक मीटिंग रखी जिसमें निर्णय लिया गया कि क्षेत्र में जितने भी संदिघ्ध लोग रह रहे हैं उन्हें 24 घंटे के अन्दर यहाँ से बहार जाना होगा वरना उन्हें जबरदस्ती यहाँ से बाहर निकला जाएगा। इस पूरे घटनाक्रम को अगर दूसरे नजरिये से देखें तो चलिए ये तो है कि आजाद अल्वी इस घटना के लिए जिम्मेदार है पर क्या हमारे पहाड़ की उस बेटी की थोड़ी से भी गलती नहीं है? अगर देखा जाए तो लड़की भी इस घटना के लिए उतनी ही जिम्मेदार है जितना लड़का। तो आखिर हम अपनी लड़कियों को क्यूँ उचित शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं जिसके कारण इस तरह की घटनायें लगातार सामने आ रही हैं, ये वो वक्त है जब हर माँ-बाप को गहराई से इस मुद्दे पर सोचना चाहिए कि आखिर वो किस तरह से अपने बच्चों को उचित माहौल और शिक्षा दे पायें जो बार-बार ऐसी घटनायें न हों।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here