Home उत्तराखंड उत्तराखंड: पहाड़ से महिला तीन बच्चों के साथ लापता कहीं दिखे तो...

उत्तराखंड: पहाड़ से महिला तीन बच्चों के साथ लापता कहीं दिखे तो जरूर संपर्क करें

राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से लगातार आ रही किशोरियों, अविवाहित युवतियों के लापता होने की खबरों के बीच राज्य के चमोली जिले से एक 30 वर्षीय विवाहित महिला के तीन बच्चों के साथ लापता होने की खबर सामने आ रही है। लापता महिला का नाम बिंदेश्वरी टम्टा बताया गया है जबकि बच्चों की पहचान 7 वर्षीय नितिन कुमार, 9 वर्षीय समीर टम्टा एवं 5 वर्षीय हिमांशी के रूप में हुई है। परेशान परिजन, लापता स्वजनों की तलाश में परेशान होकर इधर-उधर भटक रहे हैं। अपने सभी नाते-रिश्तेदारों तथा बिंदेश्वरी के सभी दोस्तों से बात करने तथा काफी खोजबीन के बाद भी जब उनका का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अब चमोली पुलिस ने सोशल मीडिया के आम जनता से गुमशुदा महिला और उसके तीन बच्चों के दिखाई देने पर तुरंत सूचित करने की अपील की है।

चमोली पुलिस द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाले गए फोटो में बिंदेश्वरी को ग्राम कमला गैर देवराड़ा थराली थाना क्षेत्र की निवासी बताया गया है। उसका हुलिया इस प्रकार बताया गया है। रंग गेहुंआ, उम्र 30 वर्ष, नाक, कान, आंख औसत, एवं कद ,4 फीट 6 इंच एवं पहनावा – काले रंग का सूट सलवार। जबकि उसके बच्चों का हुलिया इस प्रकार बताया गया है। नाम- नितिन, उम्र 7 वर्ष, नाक, कान, आंख औसत, रंग गेहुंआ, एवं कद 3 फुट 8 इंच। नाम- हिमांशी, उम्र 5 वर्ष, नाक, कान, आंख औसत, रंग गेहुंआ, एवं कद 3 फुट 2 इंच। नाम- समीर, उम्र 9 वर्ष, नाक, कान, आंख औसत, रंग गेहुंआ, एवं कद 4 फुट 3 इंच।चमोली पुलिस के साथ ही देवभूमि दर्शन भी आपसे अपील करता है कि जिस किसी को भी लापता बिंदेश्वरी एवं उसके बच्चों के बारे में कोई भी सूचना मिलती है , या वह कही भी नजर आती है तो तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर सूचना देने की कृपा करे। लापता महिला और बच्चों को उनके परेशान परिजनों से मिलाने में मदद करे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here