Home उत्तराखंड बड़ा सवाल आखिर कैसे संक्रमित हो गया ऋषिकेश डॉक्टर? न कोई ट्रेवल...

बड़ा सवाल आखिर कैसे संक्रमित हो गया ऋषिकेश डॉक्टर? न कोई ट्रेवल हिस्ट्री न बाहर किसी से मिले

बीते दिन देवभूमि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 3 नए मामले सामने आये थे जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले 51 हो गए हैं। इन 3 मामलों में दो लोग पति-पत्नी हैं जो देहरादून में सील की गयी कॉलोनी में ही रहते हैं, वहीं दूसरा मामला एम्स ऋषिकेश का है। ऋषिकेश एम्स का मामला सामने आने के बाद तीर्थनगरी के साथ ही पूरे राज्य में भी हडकंप मच गया है क्यूंकि यह पहला मामला है जब ऋषिकेश में कोरोना संक्रमण मिला है और दूसरी बात यह कि जिस नर्सिंग अधिकारी में कोरोना की पुष्टि हुई है उसकी न कोई ट्रेवल हिस्ट्री है और न ही वह किसी बाहरी व्यक्ति के संपर्क में था।

यह भी पढ़िये: 22 युवाओं की आपबीती: कोरोना से नौकरी चली गई अब पड़े हैं खाने के लाले, चाहते हैं घर वापसी

नर्सिंग अधिकारी नियमित रूप से पिछले एक महीने से ड्यूटी पर आ रहा है। एम्स में कोरोना वायरस संक्रमित एक भी मरीज नहीं है और ना ही यहां ओपीडी में परीक्षण के बाद कोई व्यक्ति पॉजिटिव मिला है। कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस और प्रशासन ने इसकी ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी इकठ्ठा की है। उप जिलाधिकारी प्रेमलाल के मुताबिक पिछले एक माह से यह कर्मचारी सिवाय ड्यूटी के कहीं बाहर नहीं गया है। जहां इसकी ड्यूटी है वहां क्या पूरे एम्स परिसर में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती नहीं है।

यह भी पढ़िये: यूपी से बारात लेकर उत्तराखण्ड आया दूल्हा, पुलिस ने दुल्हन को बुलाकर बॉर्डर पर लगवाये फेरे

इसके बावजूद इस कर्मचारी को कोरोना वायरस संक्रमण हो गया है। अब तक की जांच में जो इकलौता कारण नजर आ रहा है वह यह कि संभव है किसी मरीज से मिलने वाला विजिटर संक्रमित रहा हो। और जिसके कारण यह संक्रमण एम्स के नर्सिंग अधिकारी तक पहुंचा हो। अब सभी मरीजों और उनसे मिलने वाले संबंधित लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। एम्स और इससे जुड़ी कम्युनिटी के बीच पड़ताल करना भी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। एम्स की यूरोलॉजी आइपीडी ब्लॉक को सील कर दिया गया है। कर्मचारी के संपर्क में तीन सीनियर रेजीडेंट चिकित्सक, तीन कंसलटेंट चिकित्सक, 12 नर्सिंग ऑफिसर और चार अन्य स्वास्थ्य कर्मी रहे हैं। इन सभी की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इन सभी को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में भेज दिया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here