Home उत्तराखंड 22 युवाओं की आपबीती: कोरोना से नौकरी चली गई अब पड़े हैं...

22 युवाओं की आपबीती: कोरोना से नौकरी चली गई अब पड़े हैं खाने के लाले, चाहते हैं घर वापसी

दुनिया में कोरोना वायरस के मामलों में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है। सबसे अधिक प्रभावित अब तक अमेरिका रहा है, जहां अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा भारत में भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। देश में अब तक कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 27 हजार से ऊपर जा चुकी है। वहीं, अब तक 872 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक भारत में सबसे अधिक प्रभावित कोई राज्य रहा है तो वो है महाराष्ट्र और उसमें भी सबसे ज्यादा मामले अब तक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सामने आये हैं। जिसके बाद से मुंबई पूरी तरह से लॉकडाउन चल रही है।

यह भी पढ़िये: शाहरुख बना अरविंद: शादी का झांसा देकर करता रहा शारीरिक शोषण, भेद खुलने पर दी जान से मारने की धमकी

आर्थिक राजधानी मुंबई वह जगह है जहाँ देशभर से लोग रोजगार के अवसरों के कारण आते हैं पर इस वक्त कोरोना की सबसे ज्यादा मार भी उन्हीं पर पढ़ रही है। उत्तराखंड से भी हजारों युवा यहाँ काम करते हैं और उसमें सबसे अधिक होटलों में काम करने वाले लोग हैं। लॉकडाउन के कारण अधिकाँश युवा यहीं फंस कर रह गया था, अब तक तो उन्होंने जैसे-तैसे हालातों से समझौता करते हुए वक्त काट दिया है लेकिन अब यह सब उनपर भारी पड़ रहा है। मुंबई के होटलों में काम करने वाले कपकोट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 22 युवाओं की कोरोना संक्रमण के कारण नौकरी तो चली गई। लेकिन अब इन युवाओं के सामने खाने के भी लाले पड़े हुए हैं।

यह भी पढ़िये: यूपी से बारात लेकर उत्तराखण्ड आया दूल्हा, पुलिस ने दुल्हन को बुलाकर बॉर्डर पर लगवाये फेरे

लॉकडाउन के कारण होटल मालिकों ने उन लोगों को घर जाने के लिए कह दिया था। किसी को इस दौरान मालिकों ने सैलरी दी, किसी को बगैर पगार के भेज दिया गया। उन लोगों ने मकान मालिकों को किराया भी नहीं दिया है। अब तक खाने के लिए पैसे थे लेकिन अब खाने के लिए पैसे भी नहीं बचे हैं। यह युवा क्षेत्रीय विधायक बलवंत सिंह भौर्याल और राज्य सरकार से घर वापसी के इंतजाम करने की गुहार लगा रहे हैं। कपकोट विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने कहा कि मुंबई में 22 ही नहीं भारी संख्या में क्षेत्र के लोग फंसे हुए हैं। गुजरात में भी यहां के लोग फंसे हैं। इन सभी को तीन मई के बाद राज्य सरकार वहां से निकालेगी। इसके लिए मुख्यमंत्री से बात हो गई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here