Home उत्तराखंड उत्तराखंड: देवभूमि का लाल रिटायरमेंट के 8 महीने पहले हुआ था शहीद,...

उत्तराखंड: देवभूमि का लाल रिटायरमेंट के 8 महीने पहले हुआ था शहीद, अब मिलेगा सेना मेडल

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ निवासी शहीद हवलदार गोकर्ण सिंह चुफाल, जिन्होंने आतंकवादियों से लोहा लिया और उनकी साजिशें नाकाम की थी। अब उन्हें मरणोपरांत सेना मेडल से सम्मानित किया जाएगा। ये मेडल राष्ट्रपति के हाथों उनकी पत्नी को मिलेगा। इसका ऐलान दिल्ली में 15 अगस्त को हुआ। आपको बता दें कि 1 मई 2020 को हवलदार गोकर्ण सिंह ( 41 वर्ष) ने उत्तरी कश्मीर के बारामुला में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए अपनी शहादत दी थी। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: क्या लव जेहाद की शिकार हुई दीक्षा… नग्नावस्था में मृत मिली… इमरान बना था ऋषभ

मुठभेड़ में 21 कुमाऊं रेजीमेंट के इस जांबाज़ सैनिक ने आज अदम्य साहस, शौर्य एवं पराक्रम का परिचय दिया था। शहीद गोकर्ण सिंह दिसंबर 2020 में ही रिटायर होने वाले थे लेकिन उसी साल वो देश के लिए शहीद हो गए। शहीद गोकर्ण सिंह हवलदार के पद पर तैनात थे। गोकर्ण सिंह ने बारामुला में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में अदम्य साहस, पराक्रम और शौर्य का परिचय दिया था। उनकी इस वीरता को देखते हुए उन्हें सरकार द्वारा मरणोपरांत सेना मेडल दिया जा रहा है। ये मेडल उनकी पत्नी को राष्ट्रपति द्वारा दिया जाएगाष इसकी घोषणा 15 अगस्त को दिल्ली में हुई थी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: युवक ने गुस्से में आकर सास और साली को उतारा मौत के घाट…पाठल मारकर की हत्या


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here