Home उत्तराखंड हरिद्वार: बाजार में नमाज पढ़ने पर पुलिस ने 8 गिरफ्तार… जानिये पुलिस...

हरिद्वार: बाजार में नमाज पढ़ने पर पुलिस ने 8 गिरफ्तार… जानिये पुलिस ने क्या कहा

उत्तराखंड के हरिद्वार में बृहस्पतिवार को साप्ताहिक बाजार में सार्वजनिक रूप से नमाज अदा करने के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। जिला मुख्यालय के पास स्थित रिहायशी कॉलोनी शिवालिक नगर की पीठ बाजार में गुरुवार देर शाम आठ लोगों के सार्वजनिक रूप से नमाज पढ़ने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पंहुची। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने नमाज पढ़ने वाले सभी आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

रानीपुर कोतवाली पुलिस ने नमाज पढ़ने वाले सभी आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक (नगर) स्वतंत्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में निजाम (22), नसीम (52), सज्जाद अहमद (50), मुरसलीन (38), अशरफ (45), असगर (37), मुस्तफा (35) और इकराम (47) को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर उप जिलाधिकारी-उप जिला मजिस्ट्रेट (एसडीएम) की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चेतावनी के बाद जमानत देकर छोड़ दिया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी लोगों ने बिना अनुमति के सार्वजनिक जगह पर नमाज अदा की थी। इसलिए उन पर सीआरपीसी की धारा-151 (संज्ञेय अपराध रोकने के लिए गिरफ्तारी) के तहत कार्रवाई की गई। हरिद्वार की डीएसपी निहारिका सेमवाल ने कहा कि “यह नियम सभी के लिए है चाहे हिंदू हो या मुस्लिम, कहीं भी सार्वजनिक स्थल पर इस तरह का कृत्य नहीं कर सकते हैं। अगर इसके खिलाफ आप जाएंगे तो कार्रवाई की जाएगी।” कल परसों बारिश हुई थी। शिवालिक नगर की पीठ बाजार में ये लोग रेहड़ी-पटरी लगाते हैं। बारिश की वजह से उन्होंने वहीं दरी बिछाई और नमाज पढ़ने लगे। इसी पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। पुलिस में शिकायत कर दी गई। चूंकि कांवड़ का टाइम है, दूसरों को आपत्तिजनक लगी। इस वजह से हमने उनके ऊपर कार्रवाई की। इनको एक दिन के लिए जेल भेजा गया। कल उन्हें बेल मिल गई थी।”


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here