Home उत्तराखंड उत्तराखंड: कोरोना से जंग में 10 मई को होगा बड़ा फैसला, राज्य...

उत्तराखंड: कोरोना से जंग में 10 मई को होगा बड़ा फैसला, राज्य की सीमाएँ हो सकती हैं सील

कोविड रोकथाम को लेकर आगामी 10 मई को उत्तराखंड सरकार बड़ा फैसला लेगी। आपको बता दें कि राज्य सरकार ने देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले समेत आठ नगर निगमों के संपूर्ण क्षेत्रों में कोविड कर्फ्यू बढ़ाया था। आगामी 10 मई को ये खत्म हो रहा है। कोविड संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पूर्ण तालाबंदी की बजाय मिनी लॉकडाउन पर भरोसा जताया था। मंत्रियों से बातचीत के बाद सरकार ने संपूर्ण देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में कोविड कर्फ्यू का फैसला किया था। जरूरी चीजों की दुकानें भी सिर्फ दोपहर 12 बजे तक ही खुल रहीं हैं और राशन की दुकानें एक दिन छोड़कर रहीं हैं। लेकिन इन सबके बावजूद कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है।

उत्तराखंड: चामी गांव के गौरव ने लंदन में लहराया जीत का परचम, निकाय चुनाव जीत बने काउंसलर

बेकाबू होते हालात ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इसे देखते हुए सरकार सोमवार से सख्त कदम उठाने की तैयारी में है। इसके तहत राज्य की सीमाएं सील करने के साथ ही कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित जिलों देहरादून, हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर और कुछ अन्य जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों को सील करने पर मंथन चल रहा है। अंतर जिला परिवहन बंद करने के साथ ही जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुलने के समय में कटौती के अलावा परचून की दुकानें सप्ताह में दो दिन खोलने पर विचार किया जा रहा है। इस बीच शनिवार शाम को देहरादून के विधायकों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर दून में कोरोना संक्रमण की बढ़ती गति पर चिंता जताई।

कोरोना से देहरादून में हालत बेकाबू… 32 फीसद संक्रमण दर… देश के टॉप-10 संक्रमित जिलों में शामिल

उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सरकार स्थिति पर गंभीरता से नजर रखे हुए है। एक-दो दिन में कड़े कदम उठाने को सरकार तैयार है। शहर से लेकर गांव तक रोजाना ही बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। हालात ये है कि अब अस्पतालों में बेड के लिए मरीजों को भटकना पड़ रहा है। देहरादून, हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर जिलों में स्थिति अधिक खराब है। हालांकि, इन जिलों में 10 मई की सुबह पांच बजे तक पूर्ण कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। इसके अलावा शेष 10 जिलों में नगर निकायों, कस्बों व ग्रामीण बाजारों में भी कोरोना कर्फ्यू घोषित किया गया है।

उत्तराखंड से दुखद खबर: धारचूला विधायक हरीश धामी की बेटी का निधन, दून अस्पताल में ली अंतिम सांस


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here