Home उत्तराखंड उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री बोले… प्राइवेट स्कूल में फीस भरने में दिक्कत...

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री बोले… प्राइवेट स्कूल में फीस भरने में दिक्कत तो बच्चों को सरकारी में पढ़ाओ

अरविंद पांडे उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री हैं। अपने काम के साथ-साथ अपने बयानों को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। इन दिनों उनके एक बयान की हर तरफ चर्चा हो रही है। प्राइवेट स्कूल में 3 महीने की फीस माफी को लेकर जहां नैनीताल हाईकोर्ट ने शिक्षा सचिव को मामले का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं तो वहीं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का बड़ा बयान सामने आया है। जी हां फीस माफी की मांग पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि अगर किसी अभिभावक को प्राइवेट स्कूल में फीस देने में दिक्कत आ रही है तो वह सरकारी स्कूल में अपने बच्चों का एडमिशन करवाएं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का एक और लाल आतंकी मुठभेड़ में शहीद, पूरे पहाड़ में शोक की लहर

शिक्षा मंत्री अरविंद ने कहा कि वह अभिभावकों से वादा करते हैं कि उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में वह बेहतर शिक्षा देंगे क्योंकि आज सरकारी स्कूलों में बेहतर पढ़ाई करवाई जा रही है और अगर कहीं पर कोई कमी है तो वह उसे दूर करने की कोशिश करेंगे। अरविंद पांडे ने कहा कि वो इतना कहना चाहते हैं कि अगर सही में फीस देने में दिक्कत आ रही हैं तो बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ायें वह बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का काम करेगें।

यह भी पढ़ें: घर लाया गया उत्तराखंड पुलिस के दारोगा का पार्थिव शरीर… शादी को पूरा नही हुआ था एक साल


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here