Home देहरादून उत्तराखण्ड: रमजान पर लॉकडाउन का होगा सख्ती से पालन, घरों में होगी...

उत्तराखण्ड: रमजान पर लॉकडाउन का होगा सख्ती से पालन, घरों में होगी नमाज तो लाउड स्पीकर रहेगा बन्ध

रमजान शुरू होने वाले हैं। लेकिन इस बार इस पाक महीने पर भी लॉक डाउन का असर रहेगा। पुलिस मुख्यालय ने लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने की एडवायजरी जारी कर दी है। डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि सभी जिलों में समुदायों की बैठकें की जा रही हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि घरों से ना निकलें। घरों में ही नमाज पढ़े।

यह भी पढ़िए: PGI में दिल के छेद का इलाज करा रही बच्ची कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर क्वारंटाइन

उन्होंने बताया कि इस बार माइक और लाउड स्पीकर का प्रयोग ना करने देने के निर्देश दिया गए हैं। ताकि सामुहिक नमाज ना हो। उन्होनें हर हाल में लॉक डाउन का पालन कराने के भी निर्देश दिए। इफ्तारी में भी एक दूसरे के घर जाने या सार्वजनिक स्थल पर जाने से परहेज की भी अपील की।

यह भी पढ़िए: टिहरी: महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके पक्ष ने जताई हत्या की आशंका


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here