Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग से बड़ी खबर, सूअर के लिए लगाए गए फंदे में फसा...

रुद्रप्रयाग से बड़ी खबर, सूअर के लिए लगाए गए फंदे में फसा गुलदार… मौत

विकासखंड जखोली की वन विभाग उत्तरी जखोली रेंज के पन्द्रोला ग्राम पंचायत के एक खेत में फंदे में फंसने से गुलदार की मौत हो गई है। सुबह जब गांव की महिलाएं जंगल घास लेने जा रही थी तो उन्होंने गांव के पास एक खेत में फंदे में फंसे गुलदार को देखा तो घबराहट में उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। लेकिन शोर मचाने के बाद भी जब गुलदार में कोई हरकत नहीं हुई तो उन्होंने पास जाकर देखा। पास जाकर उन्हें पता चला कि गुलदार मर चुका है। जिसकी सूचना उन्होंने उत्तरी रेंज जखोली के रेंजर रजनीश लोहानी को दी। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: चमोली त्रासदी: शांति ने नहीं छोड़ी उम्मीद, आज भी कर रही जल प्रलय में लापता पति का इंतजार

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार के शव को अपने कब्जे में लिया। गुलदार के सभी अंग सुरक्षित थे, संभवत: सूअर फंसाने के लिए लगाए गए फंदे में गुलदार के फंसने से मौत हो गई। वहीं वन विभाग के डीएफओ वैभव सिंह ने बताया कि गुलदार का शव पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया गया है। साथ ही तीन संदिग्धों के खिलाफ FIR लिख दी गई है। सन्दिग्धों के खिलाफ जांच चल रही है, यदि तीनों दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें: चमोली आपदा: जिंदा होने की धूमिल उम्मीदों के बीच काम जारी, 146 लोग अभी भी लापता


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here