Home देहरादून उत्तराखंड: वाहन में ठूंस कर ले जा रहे थे गाय-भैंस, बजरंगदल कार्यकर्ताओं...

उत्तराखंड: वाहन में ठूंस कर ले जा रहे थे गाय-भैंस, बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने जमकर कूटा

देहरादून: यूटिलिटी में गाय-भैंस को ठूंसकर ले जा रहे तीन लोगों को बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और जमकर कुटाई कर दी। आज उनको कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। मामले को लेकर पीड़ित पक्ष के कुछ लोग एसएसपी कार्यालय में प्रदर्शन करने की बात भी कह रहे हैं।

गुरुवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लोगों ने सूचना दी कि दो वाहनों में गोवंश तस्करी की जा रही है। इस पर कार्यकर्ता आशारोड़ी चेक पोस्ट के पास पहुंचे और दोनों वाहनों को रोक लिया। बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने वाहन में गाय-भैंस ठूंस कर ले जा रहे लोगों को जमकर पीट दिया। इसके बाद उनको पुलिस के हवाले कर दिया। वाहनों में गाय-भैंसों को ठूंस कर ले जा रहे आरोप शामली, खेड़ी शिकोहपुर और भगवानपुर हरिद्वार के रहने वाले हैं।

जेल भेज गए तीनों युवकों के परिजनों ने पुलिस पर उनको गलत ढंग से जेल भेजने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बजरंगदल कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई होनी चाहिए, जिन्होंने उनकी पिटाई की।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here