Home उत्तराखंड मोदी सरकार का देवभूमि को तोहफा, जौलीग्रांट और पंतनगर बनेंगे इंटरनेशनल एयरपोर्ट

मोदी सरकार का देवभूमि को तोहफा, जौलीग्रांट और पंतनगर बनेंगे इंटरनेशनल एयरपोर्ट

उत्तराखंड राज्य के दो सबसे बड़े एयरपोर्ट सबसे बड़ा एयरपोर्ट जौलीग्रांट और इसके साथ ही पंतनगर एयरपोर्ट जल्द ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने जा रहे हैं। उत्तराखंड सरकार ने अपनी तरफ से बहुत पहले ही साफ कह दिया था कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तौर पर डेवलप किया जाएगा। प्रदेश सरकार की तरफ से इसके लिए जो भी जरुरी कदम थे वो सब उठाने का भी भरोसा दिया गया था। और अब इसके बाद उत्तराखंड के जौलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट का अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार विस्तार करने के लिए भूमि चिन्हित कर नागरिक उड्डयन विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है।

जिसके बाद प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा दिया जाएगा। विस्तारीकरण पर आने वाले सारा खर्च केंद्र सरकार की ओर से दिया जाएगा। जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार विकसित करने के लिए 60 मीटर चौड़ा और 270 मीटर लंबा रनवे का विस्तार किया जाना है। इसके लिए 105 हेक्टेयर भूमि की जरूरत भी यहाँ पड़ रही थी। रनवे के लिए भूमि चिन्हित कर दी गयी है। जिसमें एक तरफ सरकारी भूमि है तो वहीँ निजी भूमि भी इसमें शामिल है। तकनीकी विशेषज्ञों की ओर से दी गई एयरपोर्ट विस्तारीकरण रिपोर्ट का नागरिक उड्डयन विभाग अध्ययन कर प्रस्ताव तैयार कर रहा है।

दूसरी तरफ पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए पांच सौ हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करना होगा। पंतनगर एयरपोर्ट के आसपास सरकार के पास सरकारी और वन भूमि उपलब्ध है। आपको बता दें कि वर्तमान में दोनों एयरपोर्ट को इंडियन एयरपोर्ट अथॉरिटी संचालित कर रही है। विस्तारीकरण से जौलीग्रांट और पंतनगर से वियतनाम, कंबोडिया, दुंबई समेत गल्फ कंट्री के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जायेंगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here