Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: पहाड़ में खूंखार भालू का घातक हमला, दो लोगों पर जानलेवा...

उत्तराखण्ड: पहाड़ में खूंखार भालू का घातक हमला, दो लोगों पर जानलेवा हमला…गाँव में दहशत का माहौल

राज्य में पिछले कुछ समय से जंगली जानवरों के हिंसक होने की खबरें हम सबके सामने आ रही हैं। अलग-अलग जिलों से इंसानों के ऊपर जंगली जानवरों के हमले की घटनाएं देखने को मिल रही हैं जो कि चिंताजनक है। जंगली भालू भी उन्हीं हिंसक जानवरों में से एक है। पहले टिहरी गढ़वाल प्रतापनगर क्षेत्र में आदमखोर बाघ ने आतंक मचा रखा था और अब भालू ने आतंक मचा दिया है। टिहरी गढ़वाल प्रतापनगर क्षेत्र के ग्राम कोरडी में शुक्रवार सुबह भालू ने कोरडी ग्रामीणों पर हमला किया। हमले में दो लोग बुरी तरह से जख़्मी कर रखा है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: पहाड़ी टूटने से 24 वर्षीय युवक सहित दो लोग जिन्दा दफ़न, पूरे गाँव में शोक की लहर

इस घटना में कोरडी ग्रामसभा के रहने वाले राकेश और श्रीमती वैशाखी देवी दोनों को बुरी तरह घायल किया। भालू ने दोनों के सिर और मुँह पर हमला करके लहूलुहान किया है। उपचार के लिए दोनों को 108 की मदद से बुराड़ी भेज दिया गया है। इस घटना की सूचना मिलते पूर्व विघायक प्रत्याशी पंकज त्यागी ने तुरन्त वनविभाग के अधिकारियों को घटना के बारे में वार्ता की, और वनविभाग से शीघ्र ही टीम भिजवाने का अनुरोध किया है। साथ ही ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए वनविभाग टीम से ग्राम कोरडी में रुकने के लिए भी अनुरोध किया। ताकि भालू दोबारा ग्रामवासियों पर हमला ना कर पाए।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: नाले के किनारे पड़ी मिली 2 दिन की नवजात बच्ची, कलयुगी माँ फरार… मुकदमा दर्ज


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here