Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: पहाड़ी टूटने से 24 वर्षीय युवक सहित दो लोग जिन्दा दफ़न,...

उत्तराखण्ड: पहाड़ी टूटने से 24 वर्षीय युवक सहित दो लोग जिन्दा दफ़न, पूरे गाँव में शोक की लहर

राज्य के नैनीताल जिले से दुखद हादसे की खबर आ रही है जहां शुक्रवार शाम को एक पहाड़ी से एकाएक भूस्खलन होने से दो ग्रामीणों की मलबे में दबकर मौत हो गई। घटना भीमताल के पांडे गांव की बताई गई है। दरअसल बारिश के कारण पहाड़ी कमजोर पड़ चुकी थी और शुक्रवार शाम करीब 6:00 बजे जोर की आवाज के साथ पहाड़ी दरक कर नीचे गिर गई। आवाज सुनकर जब गांव वालों ने नजदीक जाकर देखा वहां दो लोग दबे हुए नजर आए, दोनों के सिर्फ हाथ दिखाई दे रहे थे। इसके बाद गांव वालों ने पुलिस को सूचित किया, कुछ समय के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, राहत और बचाव कर्मियों ने दोनों लोगों को मलबे के नीचे से निकाला लेकिन तब तक दोनों दम तोड़ चुके थे। आगे पढिये

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: नाले के किनारे पड़ी मिली 2 दिन की नवजात बच्ची, कलयुगी माँ फरार… मुकदमा दर्ज

पुलिस और बचाव दल के मौके पर पहुंचने के बाद दोनों लोगों को मलबे के नीचे से निकाला गया। दोनों लोग दम तोड़ चुके थे, इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण ये घटना घटी है। मृतकों के नाम कुलदीप कुमार पुत्र हरीश राम उम्र 24 वर्ष और जीवन राम पुत्र जस्सी राम उम्र 58 वर्ष है। दोनों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है, पुलिस ने शाम को ही दोनों के शव निकालकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पहाड़ी दरकने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के कुछ गांवों तक भी सुनाई दी, भुस्खलन के बाद घटनास्थल पर भीड़ लग गई, बताया जा रहा है कि पिछले दिनों हुई बारिश के कारण पहाड़ी का कमजोर पड़ना इस भूस्खलन का एक प्रमुख कारण है।

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें:पौड़ी: नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here