Home उत्तराखंड Corona Virus: उत्तराखंड में मिले कोरोना के 154 नए मामले, पांच माह...

Corona Virus: उत्तराखंड में मिले कोरोना के 154 नए मामले, पांच माह की बच्ची की मौत

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। 1 जनवरी 2023 के बाद पहली बार संक्रमितों का आंकड़ा 150 पार पहुंच गया है। 24 घंटे में 154 संक्रमित मिले हैं, जबकि एक मरीज की मौत हुई है। देहरादून जिले में सबसे अधिक 80 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को 1014 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 154 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। देहरादून जिले में 80, नैनीताल में 21, हरिद्वार में 17, ऊधमसिंह नगर में 9, पौड़ी व चमोली में 7-7, बागेश्वर में 5, अल्मोड़ा व चंपावत में 3-3, पिथौरागढ़ व रुद्रप्रयाग जिले में एक-एक संक्रमित मिला है।

हल्द्वानी के डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित पांच महीने की बच्ची की मौत हो गई है। बच्ची को 20 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती किया गया था। वह निमोनिया से ग्रस्त थी। साथ ही उसे गैस्ट्रो से संबंधित समस्या भी थी। बता, प्रदेश में इस साल कोरोना के 1851 मामले आए हैं। जिनमें 1452 स्वस्थ भी हो चुके हैं। फिलवक्त राज्य में कोरोना के 388 सक्रिय मामले हैं। वहीं इस साल कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here