Home उत्तरकाशी उत्तराखंड: यहाँ भागीरथी नदी में समाई कार, दो शिक्षक लापता…खोजबीन जारी

उत्तराखंड: यहाँ भागीरथी नदी में समाई कार, दो शिक्षक लापता…खोजबीन जारी

खबर मिली है कि, उत्तरकाशी के डुण्डा तहसील के देवीधार भकडा पटवारी चौकी के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इसमें दो लोग सवार थे। दोनों शिक्षक बताए जा रहे हैं। सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी की दूरी पर डुंडा प्रखंड के देवीधार रनाड़ी मोटर मार्ग पर एक वाहन अनियंत्रित होकर सीधे भागीरथी नदी में गिर गया। इसमें दो लोग सवार बताये जा रहे हैं। हादसा रविवार सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट बजे हुआ। बुद्धिलाल पुत्र बरफ़ू निवासी ग्राम डांग जुवा भलड़ियाना टिहरी गढ़वाल और बिजेंद्र जोशी पुत्र द्वारिका प्रसाद ग्राम भेलुन्ता थाना लंबगांव टिहरी गढ़वाल डांडा मांजफ से टिहरी की ओर जा रहे थे। भकड़ा के पास कार अनियंत्रित होकर भागीरथी में जा गिरी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम खोज बचाव में जुटी है। जिस जगह पर हादसा हुआ है, वहां नदी काफी रुकी है और काफी गहराई है। इस कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here