Home उत्तराखंड उत्तराखंड की बेटी ने गेट 2018 में पूरे देश में किया टॉप,...

उत्तराखंड की बेटी ने गेट 2018 में पूरे देश में किया टॉप, 6 महीने की तयारी से पाया ये मुकाम

देवभूमि उत्तराखंड की और बेटी ने पूरे देश में प्रदेश का नाम रोशन किया है, जो छात्र बीटेक और बीई के बाद आईआईटी में इंजीनियरिंग के पीजी दाखिला लेना चाहते हैं उनके लिए आयोजित किया जाने वाला ग्रेजुएशन एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग (गेट) में देवभूमि की बेटी ने पूरे देश में पहला स्थान पाया है। हम यहाँ बात कर रहे हैं रुड़की की नमिता कालरा की जिन्होंने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में पूरे भारत में पहली रैंक पाकर प्रदेश का सर ऊँचा किया है। इससे पहले नमिता कालरा ने एनआईटी उत्तराखंड से बीटेक की डिग्री हासिल की थी और उन्होंने बीटेक साल 2014 में ही कर दिया था।

बीटेक करने के दौरान ही साल 2014 में भी उन्होंने गेट का पेपर दिया था पर तब इस बेटी को वो मुकाम हासिल नहीं हुआ था और उन्होंने अगले 3 साल तक नोकरी भी करी पर नोकरी में उनका जी नहीं लग रहा था वो आगे और भी पढ़ना चाहती थी तो मई 2017 में नोकरी छोड़कर नमिता कालरा ने फिर से गेट की तैयारी शुरू कर दी थी| उसके बाद अगले 6 महीने तक वो हर दिन 6 से 7 घंटे तक अपनी तैयारी करती रही और पिछले महीने फरवरी में 10 और 11 को ग्रेजुएशन एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग (गेट) का एग्जाम हुआ था जिसमें देशभर के लगभग दो लाख 80 हजार बच्चों ने परीक्षा दी थी और इन सबको पछाड़ते हुए देवभूमि की इस बेटी ने पहला स्थान प्राप्त किया है।