Home क्रिकेट दुनियां के सबसे धुरंधर बल्लेबाजों में से एक ने कहा क्रिकेट को...

दुनियां के सबसे धुरंधर बल्लेबाजों में से एक ने कहा क्रिकेट को अलविदा, पूरी दुनियां में थे इनके प्रशंसक

अगर आप पूरे विश्व क्रिकेट के पिछले 10-15 सालों के क्रिकेट पर नजर डालेंगे तो कुछ खिलाड़ियों के नाम आपके जेहन में आते हैं जिनके प्रसंशक अपने देश की सीमाओं को तोड़ते हुए पूरी दुनियां में हैं, और हमारे दिमाग में जो ऐसे नाम आते हैं वो हैं एबी डिविलियर्स, हाशिम आमला, रोस टेलर, केविन पीटरसन, क्रिस गेल, डेल स्टेन। ये वो नाम हैं जिनके समर्थक आपको हर जगह मिल जायेंगे। और इन्हीं में से एक खिलाड़ी ने आज क्रिकेट जगत को अलविदा कह दिया है हम आपके सस्पेंस को ख़तम करते हुए उनका नाम बताते हैं वो हैं दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन जिन्होंने आज सुबह एलान कर दिया है कि वो अब आगे से किसी भी तरह का क्रिकेट नहीं खेल पायेंगे।

केविन पीटरसन एक ऐसा नाम थे जिन्होंने इंग्लिश क्रिकेट का चहरा ही अपने खेल की बदोलत बदल दिया था, वो कमाल के बल्लेबाज थे, और उनके शॉट इतने दर्शनीय होते थे कि हर कोई उनका दीवाना हो जाता था। इंग्लैंड के लिए एलिस्टर कुक के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन अगर किसी बल्लेबाज ने बनाये हैं तो वो केविन पीटरसन ही हैं पर साल 2014 के बाद से वो क्रिकेट से लगातार बाहर रहे अगर वो अब तक निरंतर क्रिकेट खेलते रहते तो वो एलिस्टर कुक से मीलों आगे निकल गये होते। केविन ने 104 टेस्ट मैचों में 47.28 की औसत से कुल 8181 रन बनाए और वनडे मैचों में मात्र 136 पारियों में 4440 रन बनाए थे।

आजकल पाकिस्तानी सुपर लीग में भी वो क्वैटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेल रहे थे और यहाँ भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा। आज सुबह इंस्टाग्राम पर भावुक संदेश- बूट्स अप! फीट अप! फैमिली, एनिमल्स! गोल्फ..! होम ! लिखकर अपने करियर को विराम दिया।