Home उत्तराखंड यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, अब जेल में...

यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, अब जेल में होगी खातिरदारी

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सड़क पर ट्रैफिक रोक कुर्सी पर बैठकर शराब पीने और पुलिस को धमकाने के मामले में यूट्यूबर बॉबी कटारिया को दून पुलिस अब गिरफ्तार करेगी। कटारिया के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट हासिल कर कैंट पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। दून पुलिस की टीमें हरियाणा और उसके अन्य ठिकानों पर गिरफ्तारी के लिए रवाना हो गई हैं। पिछले सप्ताह बॉबी कटारिया का सड़क पर शराब पीते वीडियो वायरल हुआ था। यह वीडियो जब डीजीपी अशोक कुमार के पास पहुंचा तो उन्होंने एसएसपी देहरादून को कार्रवाई के आदेश दिए थे। पुलिस ने प्राथमिक जांच की तो पता चला कि वीडियो देहरादून के किमाड़ी मार्ग का है।

उसके बाद वह खतरनाक तरीके से बुलेट चलाता भी दिख रहा है। पुलिस की ओर से बाबी कटारिया को बयान देने के लिए नोटिस जारी किया गया। बाबी कटारिया के अधिवक्ता ने देहरादून पुलिस से संपर्क जरूर किया, लेकिन कटारिया बयान देने के लिए देहरादून नहीं पहुंचा। ऐसे में कैंट कोतवाली पुलिस ने कटारिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट हासिल कर लिए हैं। कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह ने बताया कि कटारिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट हासिल कर लिए हैं, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

तीन बार नोटिस भेजने के बाद भी कटारिया की ओर से कोई उत्तर नहीं मिला। इंस्पेक्टर कैंट राजेश सिंह रावत ने बताया कि कटारिया को बार-बार नोटिस भेजे गए। मगर, उसने गंभीरता से नहीं लिया। अब कोर्ट से उसकी गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट हासिल किया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here