Home उत्तराखंड दुआ कीजिये इस बार ऐशियन गेम्स में पदक जीतकर देवभूमि का नाम...

दुआ कीजिये इस बार ऐशियन गेम्स में पदक जीतकर देवभूमि का नाम रोशन करे ये खिलाड़ी

एक लड़का जिसने कभी जिंदगी गुजारने के लिए होटल में वेटर का काम किया। आज उस लड़के ने अपनी मेहनत के दम पर वो मुकाम हासिल किया है, जहां पहुंचना शायद हर बड़े खिलाड़ी का सपना होता है। उत्तराखंड देवभूमि की शान ओलंपियन मनीष रावत 18 वे एशियन गेम्स मे शामिल होने के लिए 24 अगस्त को जकार्ता के लिए रवाना होंगे. 25 अगस्त से एशियन गेम्स मे ऐथलेटीक्स के इवेंट शुरु होने जा रहे है. इंडोनेशिया के जकार्ता मे 18 अगस्त से एशियन गेम्स फीवर शुरु हो गया है. इसमें उत्तराखंड के एक मात्र खिलाडी मनीष रावत 29 अगस्त को सुबह पांच बजे होने वाले इवेंट मे प्रतिभाग करेंगे जिसमे 20 kms वाल्क रेस होनी है. जिसके लिए वो 24 अगस्त को बेंगलुरु से रवाना होंगे.

मनीष चमोली जिले के देवलधार गाँव के रहने वाले है और उत्तराखंड पुलिस मे इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है. अप्रैल मे हुए कामानवेल्थ गेम मे 20 kms की वाल्क रेस मे मनीष 6 वे स्थान पर रहे. यही कारण था की उनका चयन एशियन गेम्स मे हो पाया.उनके कोच अनूप बिष्ट ने बताया की मनीष बेंगलुरु मे साईं इन्सीटयूट मे ऐथेलेटीक्स ऐशोसियेसन की और से आयोजित रास्ट्रीय शिविर मे प्रशिक्षण ले रहे है. उन्होंने आगे बताया की मनीष ने एशियन गेम्स के लिए अपनी स्पीड मे काफी सुधार किया है.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here