Home उत्तराखंड उत्तराखंड: गहरी खाई में गिरी कार, मौके पर पिता बेटी की मौत,...

उत्तराखंड: गहरी खाई में गिरी कार, मौके पर पिता बेटी की मौत, 27 अप्रैल को होनी थी शादी…

उत्तराखंड से एक बार फिर सड़क हादसे की दुखद खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के भिकियासैंण में एक प्रवासी कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पिता और बेटी की मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में जान गवाने वाली बेटी की 27 अप्रैल को शादी होने वाली थी। पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था, लेकिन उससे पहले ही मंगलवार को यह हादसा हो गया। बता दे यह हादसा भिकियासैंण का है। जहां रामनगर बद्रीनाथ हाईवे पर चौड़ीघट्टी क्षेत्र के पास कार हादसा हुआ। इस हादसे में जान गवाने वाले 55 वर्षीय कमल सिंह रावत थे, जो कपोलिछीना कस्बे के धमेड़ा गांव के रहने वाले थे। जिनकी बेटी किरण की 27 अप्रैल को शादी होनी थी। आगे पढ़ें: 

यह भी पढ़ें: आगामी चारधाम यात्रा पर कोरोना का असर, अब तक 10 लाख से अधिक की बुकिंग हो चुकी रद्द

परिवार वाले किरण की शादी गांव में करना चाहते थे। इसलिए सोमवार रात को कमल सिंह रावत अपने परिवार के साथ दिल्ली से निकले थे। फिर सुबह चौड़ीघट्टी के पास कार ड्राइवर का नियंत्रण खो गया, कर बेकाबू होने लगी और खाई में जा गिरी। एक्सीडेट के बाद तीन लोग बड़ी मुश्किल से सड़क पर पहुंचे। जिन्होंने दूसरो लोगों को इस बात की जानकारी दी। खबर मिलते ही आस पास के ग्रामीण हादसे में फसें लोगों को बचाने के लिए खाई में गए। जैसे तैसे लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक कमल सिंह रावत और किरण की मौत हो चुकी थी। हादसे के सभी लोग घायल है, जिनमे से दो लोगों की हालत बेहद गंभीर है। उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: पल भर की झपकी तीन लोगों को सुला गई मौत की नींद, जानिये क्या है वजह


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here