Home उत्तराखंड उत्तराखंड के अंश नेगी ने हासिल की अंडर-13 बैडमिंटन में पहली रैंक,...

उत्तराखंड के अंश नेगी ने हासिल की अंडर-13 बैडमिंटन में पहली रैंक, जानिए इनके बारे में

उत्तराखंड की प्रतिभायें आज पूरे भारत के साथ-साथ दुनियां भर में भी देवभूमि उत्तराखंड का नाम रोशन करने में लगी हुई हैं। आज कोई भी ऐसा फील्ड नहीं है जहाँ उत्तराखंड की दमदार मौजूदगी न हो, हर फील्ड अव्वल रहकर यहाँ की प्रतिभायें अपनी चमक बिखेर रही हैं। इसी कड़ी में हम आज यहाँ बात कर रहे हैं बैडमिंटन की और इस खेल में पिछले 4-5 सालों में प्रदेश के युवा शटलरों ने अपनी दमदार प्रदर्शन दिखाया है। इसी का नतीजा है कि आज अपने प्रदर्शन के दम पर अंडर-13 आयु वर्ग में अंश नेगी ने पहला स्थान हासिल किया है।

अंश नेगी उत्तराखंड में राजधानी देहरादून के रहने वाले हैं और पिछले दिनों हैदराबाद में 22 से 28 जनवरी तक ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा था। यहाँ पर भी अंश नेगी ने अपने दमदार खेल का परिचय दिया था और कांस्य पदक जीतने में सफल रहे थे। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया ने हाल ही में अंडर-13 आयु वर्ग की रैंकिंग जारी की है और इसमें उत्तराखंड के अंश नेगी ने 774 अंक हासिल करके देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र के ओम और जबकि तीसरे स्थान पर प्रणव राम अपना कब्जा जमाने में सफ़र रहे हैं।

अंश नेगी वर्तमान में देहरादून के टचवुड स्कूल में कक्षा 6 के छात्र हैं और वो अप्रैल 2018 से प्रकाश पादुकोण एकेडमी में बैडमिंटन का प्रशिक्षण भी ले रहे हैं। अंश के पिता अनुपम नेगी और माता मंजू नेगी बेटे के इस प्रदर्शन से काफी खुश हैं और वो चाहते हैं कि उनका बेटा इसी तरह से दमदार खेल दिखाता रहे और उत्तराखंड के साथ-साथ पूरे देश का भी नाम रोशन करे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here