Home उत्तराखंड उत्तराखंड: कैबिनेट मीटिंग आज…लॉकडाउन पर फैसला करेगी सरकार…कुछ मंत्रियों ने दिया जोर

उत्तराखंड: कैबिनेट मीटिंग आज…लॉकडाउन पर फैसला करेगी सरकार…कुछ मंत्रियों ने दिया जोर

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण में मामलों में आई तेजी के बाद अब हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है, आम से लेकर ख़ास तक सभी के माथे पर चिंता की लकीरें साफ़ दिख रही हैं। सरकार के मंत्री भी मानने लगे हैं कि राज्य में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है। शनिवार को कोविड पॉजिटिव अपने भांजे को तमाम कोशिशों के बावजूद भी अस्पताल में बेड दिलवा पाने में नाकाम साबित रहे कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है कि कोरोना की स्थिति विस्फोटक हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की अपील की तरह अब अंतिम विकल्प रह गया है कि प्रदेश में तत्काल संपूर्ण लॉकडाउन लगा देना चाहिए, वरना स्थिति और विकराल हो जाएगी।

उत्तराखंड: पूर्व सीएम की तस्वीर हटाने में समय हो रहा बर्बाद, बड़ा कोरोना किट का इंतजार

कोविड संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सोमवार को प्रस्तावित मंत्रीमंडल की बैठक में प्रदेश में सशर्त लॉकडाउन पर फैसला हो सकता है। कई मंत्री हालात को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउन के पक्ष में हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री के स्तर से अभी तस्वीर साफ नहीं हो पायी है। कोरोना से जंग में सख्त रुख अपनाने का संकेत रविवार को देहरादून में कोरोना कर्फ्यू और विवाह समारोह में लोगों की संख्या 50 तक सीमित कर सरकार पहले ही दे चुकी है। अभी तक सरकार की कोशिश माइक्रो कंटेनमेंट जोन और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन कराकर, नाइट कर्फ्यू आदि के जरिए संक्रमण का प्रसार रोकने की थी। लेकिन हालात अब बिगड़ते ही जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में रोज 4000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से मरने वालों की संख्या 8 हुई, रेस्क्यू में जुटी सेना ने 384 को बचाया

सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन पर फैसला नहीं भी लिया गया तो सरकार कोरोना कर्फ्यू को अन्य स्थानों पर लागू करने पर विचार कर सकती है। इसके साथ ही कोविड चेन को तोड़ने के  लिए अन्य सख्त उपाय भी अपनाए जा सकते हैं। अभी तक सरकार ने शिक्षण संस्थान बंद, दिन में दो बजे तक बाजार बंद करने जैसे ही उपाय अपनाए हैं। देहरादून और प्रदेश के अन्य शहरों में फ्लोटिंग जनसंख्या अधिक है। इसको देखते हुए ही लॉकडाउन की बात की जा रही है।मुख्यमंत्री की ओर से सख्त से सख्त रुख अपनाए जाने की बात जरूर की जा रही है।

उत्तराखंड में 50 लाख लोगों को मुफ्त में लगेगा टीका: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here