Home उत्तराखंड देर रात गौरीकुंड में टूटी चट्टान, 19 लोगों के लापता होने की...

देर रात गौरीकुंड में टूटी चट्टान, 19 लोगों के लापता होने की सूचना, रेस्क्यू ओपरेशन जारी

रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ मार्ग पर गौरीकुंड में पहाड़ी से चट्टान टूट गई, जिसकी चपेट में 19 लोगों के आने की सूचना अब तक मिल रही है। यह घटना बीते दिन देर रात 11 बजे के आस पास हुई है।  हालांकि अभी तक जानमाल की स्थिति साफ नहीं हुई है और इस दौरान मौके पर रेस्क्यू के लिए टीम देर रात ही पहुंच चुकी थी। प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, चमोली और बागेश्वर जिले के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,मलवे में तीन से चार दुकानें (ढाबे) दबी हुई हैं और 19 लोगों के दबे होने की आशंका है। सभी लोग नेपाली मूल के लोगों के बताए जा रहे हैं जो गौरीकुंड में ढाबा चलाते हैं। मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लेकिन रात को रेस्क्यू करने में आ रही दिक्कतों के कारण अभियान को रोकना पड़ा। इसके बाद सुबह फिर रेस्क्यू शुरू किया गया, लेकिन लगातार बारिश चुनौती बनी हुई है।

ये लोग हैं लापता

नाम – उम्र – पता

आशु – 23 साल – जलई

प्रियांशु चमोला पुत्र कमलेश चमोला – 18 साल – निवासी तिलवाड़ा

रणबीर सिंह – 28 साल – बस्टी

अमर बोहरा पुत्र मान बहादुर बोहरा – नेपाल

अनिता बोहरा पत्नी अमर बोहरा – 26 साल – नेपाल

राधिका बोहरा पुत्री अमर बोहरा – 14 साल – नेपाल

पिंकी बोहरा पुत्री अमर बोहरा – 8 साल – नेपाल

पृथ्वी बोहरा पुत्र अमर बोहरा – 7 साल – नेपाल

जटिल पुत्र अमर बोहरा – 6 साल – नेपाल

वकील पुत्र अमर बोहरा – 3 साल – नेपाल

विनोद पुत्री बदन सिंह – 26 साल – खानवा भरतपुर

मुलायम पुत्र जसवंत सिंह – 25 साल – नगला बंजारा, सहारनपुर


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here