Home उत्तराखंड विधायक काऊ की बड़ी मुशिकलें, पार्टी करायेगी विवादित ऑडियो की जांच

विधायक काऊ की बड़ी मुशिकलें, पार्टी करायेगी विवादित ऑडियो की जांच

विधायक उमेश शर्मा काउ की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है। भाजपा समर्थित उम्मीदवार के स्थान पर विरोधी उम्मीदवार का समर्थन करने के मामले में पार्टी ने विधायक काऊ को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड में पंचायत चुनाव चल रहे हैं इसी बीच विधायक काऊ का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  जिसमें विधायक काऊ की आवाज बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि विवादित ऑडियो में जो शख्स भाजपा समर्थित प्रत्याशी के बजाय प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी का समर्थन करने की बात कर रहा है, वो रायपुर विधान सभा के विधायक उमेश शर्मा काऊ हैं। सच्चाई क्या है, ये ऑडियो की जांच के बाद ही पता चल पाएगा। यह विवाद जिला पंचायत की अस्थल सीट को लेकर है, जहां से भाजपा ने वीरिसंह चौहान को प्रत्याशी बनाया है।

चौहान के खिलाफ किशन सिंह नेगी चुनाव लड़ रहे हैं, जिन्हें पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। आरोप है कि किशन सिंह नेगी विधायक काऊ के समर्थक हैं और काऊ प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी के समर्थन का खुल कर प्रचार कर रहे हैं। हालांकि अभी तक विधायक काऊ की इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवमं सांसद अजय भट्ट ने ऑडियो की जांच कराने के संकेत दिए हैं। शुक्रवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि विवादित ऑडियो के संबंध में उनसे शिकायत की गई है जिस पर पार्टी जांच करेगी। 

अजय भट्ट ने यह भी कहा कि अभी तक पार्टी ने समर्थित प्रत्याशियों के खिलाफ खुलकर काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। लेकिन अब पार्टी पर्दे के पीछे पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी।

जानकारी के लिये आपको बता दें कि निकाय चुनाव के दौरान भी उमेश कुमार पर बागी उम्मीदवारों का समर्थन करने का आरोप लगा था लेकिन तब पार्टी ने कोई कार्यवाही नही की। लेकर संगठन के निशाने पर आ गए थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here