Home उत्तराखंड बड़ी खबर: उत्तराखंड में फिर सियासी संकट, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने...

बड़ी खबर: उत्तराखंड में फिर सियासी संकट, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने की इस्तीफे की पेशकश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी है। जानकारी के अनुसार, उन्होंंने शुक्रवार को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस्तीफे की पेशकश की है। बता दें कि तीरथ सिंह रावत ने बीती 10 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी। शपथ लेने के 115 दिन बाद उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की है।

उत्तराखंड: 18 की उम्र में सेना में भर्ती हो गये थे शहीद बृजेश, खबर सुनते ही गश खाकर बेहोश हुई मां

तीरथ सिंह रावत ने पत्र में कहा है कि आर्टिकल 164-ए के हिसाब से उन्हें मुख्यमंत्री बनने के बाद छ महीने में विधानसभा का सदस्य बनना था, लेकिन आर्टिकल  कहता है कि अगर विधानसभा चुनाव में एक वर्ष से कम का समय बचता है तो वहा पर उप-चुनाव नहीं कराए जा सकते हैं। उतराखंड में संवैधानिक संकट न खड़ा हो, इसलिए  मैं मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना चाहता हूं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के लिए दुखद खबर: खाई में गिरा आर्मी का ट्रक, उत्तराखंड के 2 जवान शहीद

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी आलाकमान ने संवैधानिक दिक्क्तों का हवाला देकर तीरथ सिंह रावत से इस्तीफा देने के लिए कहा है। अगले सीएम को लेकर विधायक दल की बैठक में फैसला लिया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि कोई मौजूदा विधायक ही अगला सीएम होगा। बता दें कि तीरथ सिंह रावत पिछले तीन दिनों से दिल्ली में डेरा जमाए हैं और इस दौरान उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से दो बार मुलाकात की है। पौड़ी से लोकसभा सांसद रावत ने इसी साल 10 मार्च को मुख्यमंत्री का पद संभाला था। अपने पद पर बने रहने के लिए 10 सितम्बर तक उनका विधानसभा सदस्य निर्वाचित होना संवैधानिक बाध्यता है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: रोहित के अंतिम शब्द “नहाने का मजा तभी है जब तक बॉडी फूूलकर बाहर न आये”


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here