Home उत्तराखंड केदारनाथ में सेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर क्रेश, 2 पायलट और 4 स्टाफ...

केदारनाथ में सेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर क्रेश, 2 पायलट और 4 स्टाफ थे सवार

इन दिनों केदारनाथ में आगामी यात्रा सीजन के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, इसी सिलसिले में यहाँ सामान को लाने और ले जाने के लिए हेलिकॉप्टर की मदद ली जाती है और आजकल पिछले काफी समय से गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए जरुरी सामान की आपूर्ति की जा रही थी। इसी सिलसिले में आज यानी 3 अप्रैल की सुबह भारतीय सेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर गुप्तकाशी से उड़ान भरकर केदारनाथ जा रहा था, तो जैसे ही वो केदारनाथ में बने नये हेलीपैड पर लैंड करने वाला था उससे कुछ समय पूर्व हेलिकॉप्टर हवा में किसी अनजान वस्तु से टकरा गया जिससे की पायलट हेलिकॉप्टर से अपना संतुलन खो बैठे।

हेलिकॉप्टर पर नियंत्रण नहीं होने के कारण हेलीपैडपर इसकी लैंडिंग सही तरीके से नहीं हो पायी और जिसके कारण एमआई-17 दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस समय हेलिकॉप्टर में 2 पायलट और उनके अलावा 4 स्टाफ कर्मचारी भी थे, लेकिन ताजा खबर मिलने तक सभी लोग सुरक्षित बताये जा रहे हैं केवल पायलट को ही हल्की-फुल्की चोटें लगी हैं और रेस्क्यू करके सभी लोगों को हेलिकॉप्टर से बाहर निकाल दिया गया है।