Home उत्तराखंड माँ दुर्गा के मंदिर फेगु में चल रहे 18 दिवसीय लक्ष्य यज्ञ...

माँ दुर्गा के मंदिर फेगु में चल रहे 18 दिवसीय लक्ष्य यज्ञ में आज जल कलश यात्रा में उमड़ पड़ा सैलाब

फेगु में स्थित माँ दुर्गा मंदिर का महत्व किसी से छिपा नहीं है, माँ दुर्गा का यह मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के फेगु गाँव में स्थित है और यहाँ विराजमान माँ दुर्गा क्षेत्र के आठ गांवों फेगु, डमार, नागजगई, तिनसोली, बरम्वाड़ी, टेमरिया वल्ला, टेमरिया पल्ला और बष्टी की आराध्य देवी है, हर 6 साल के बाद माँ दुर्गा अपने क्षेत्र भ्रमण पर दीवारा यात्रा के लिये भी निकलती है इस दौरान माँ दुर्गा की डोली घाटी के हर गाँव में होते हुए केदारनाथ पहुँचती है और फिर वहां से वापस होते हुए अपने स्थल फेगु गाँव में पहुँचती है।

आजकल माँ दुर्गा के मंदिर फेगु में 18 दिवसीय लक्ष्य यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन का शुभारम्भ 18 मार्च को किया गया था और 4 अप्रैल को इस आयोजन का अंतिम दिन है इस दौरान मंदिर में 51 ब्राह्मणों के द्वारा लक्ष्य यज्ञ में आहुतियां दी जा रही है, इस यज्ञ का आयोजन लगभग 25 सालों के बाद किया जा रहा है और इस यज्ञ का जो सबसे भव्य आयोजन होता है वो होता है जल कलश यात्रा जो कि आज यानी 3 अप्रैल को किया जा रहा है। जल कलश के लिए हजारों लोग भीरी के नजदीक मंदाकनी नदी पर पहुँच गये हैं और यहाँ से फेगु तक की 4 किमी की कठिन दूरी इस कलश यात्रा में पूरी की गयी।

जब पूरी जल कलश यात्रा फेगु स्थित माँ दुर्गा के मंदिर में और रास्ते में चल रही थी तो उसकी शोभा देखते ही बन रही थी मानो पीत वस्त्र धारण करके स्वयं माँ दुर्गा अपने भक्तों को इस भयंकर गर्मी में छाँव दे रही हों, मंदिर पहुँचकर सभी भक्तों ने कलश के पानी को माँ दुर्गा के मंदिर में अर्पित किया, इस दौरान पूरे गाँव में एक भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा था जो इस जल कलश यात्रा का गवाह बनाना चाह रहा था।