Home उत्तराखंड दहेज मांगने पर लौटा दी थी बारात, अब असिस्टेंट प्रोफेसर की...

दहेज मांगने पर लौटा दी थी बारात, अब असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा में टॉप करके मिसाल कायम की

वो कहते हैं न कि अगर आपमें कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो पूरी कायनात आपके उस काम को पूरा करने में लग जाती है, इसी तरह का एक नाम है उत्तराखंड की बेटी एल्बा मंड्रेले का। बात है साल 2017 में जब उनका विवाह तय हो गया था तो ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग सबके सामने रख दी थी। पर जब एल्बा को यह बात पता चली तो उसने कोई भी समझौता नहीं किया और शादी से ही इन्कार करके वर पक्ष के होश उड़ा दिए थे। इसके बाद उन्होंने वह कर दिखाया, जिससे उन पर सिर्फ परिवार ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड के लोगों को भी नाज है।

एल्बा ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वर्ष 2019 की असिस्टेंट प्रोफसर की परीक्षा में पूरे उत्तराखंड में टॉप किया है। वह इस वक्त पं. बद्री दत्त पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर में तैनात हैं। एल्बा बताती हैं कि जिंदगी में कभी हार नहीं माननी चाहिए। कभी-कभी हार ऐसा रास्ता दिखा देती है जो हमें जीत की तरफ ले जाता है। दस साल तक एल्बा ने सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में नौकरी के साथ ही अपनी पढ़ाई भी जारी रखी थी।

एल्बा अपने वेतन का आधे से ज्यादा हिस्सा गरीबों और  बच्चों की शिक्षा के लिए खर्च करती हैं, और कहती हैं कि उनकी माता ही जीवन में उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। देखा जाये तो आज के समय में एल्बा मंड्रेले उन लाखों और करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं जो थोड़ी सी भी परेशानी आने पर घबरा जाते हैं और जिसके कारण वो अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं। पूरे उत्तराखंड को भी नाज है पहाड़ की इस बेटी पर जो सबके लिए प्रेरणा का एक रास्ता दिखा रही हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here