Home उत्तराखंड खुशखबरी: जनपद रुद्रप्रयाग हुआ कोरोना मुक्त, कोरोना संक्रमित 100 फीसदी हुए रिकवर

खुशखबरी: जनपद रुद्रप्रयाग हुआ कोरोना मुक्त, कोरोना संक्रमित 100 फीसदी हुए रिकवर

आज जहाँ पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है, वही उत्तराखंड के दो जिले पहले टिहरी और अब रुद्रप्रयाग कोरोना मुक्त हो गए है। रुद्रप्रयाग जनपद में कुल 66 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। जिसमें से सभी 66 व्यक्ति स्वस्थ होकर कुशलतापूर्वक डिस्चार्ज हो चुके है। साथ ही जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित सभी लोग उपचार के बाद शत प्रतिशत रिकवर हुए हैं।

सोमवार को कोटेश्वर अस्पताल में कोरोना पाॅजिटिव रहे 05 लोगों को स्वस्थ होने पर होम क्वारंटीन के लिए मुक्त किया गया। इस अवसर पर विधायक भरत सिंह ने डिस्चार्ज हुए 05 मरीजो को पुष्प गुच्छ भेंट किया व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तालिया बजाकर अपनी ख़ुशी जाहिर की। इस अवसर पर विधायक भरत सिंह ने कहा कि आज पूरे जनपद मे खुशी का पल है, हमारा जनपद कोरोना मुक्त हो गया है। जनपद को कोरोना मुक्त करने में सभी चिकित्सकों के साथ ही ग्राम स्तर पर ग्राम निगरानी समिति, सभी प्रधानों, आशाओं, आंगनबाड़ी बहनों ओर जनता ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड: सड़क हादसे में टाटा सूमो चकनाचूर, ड्राइवर की सूझबूझ से बची सवारियों की जान। देखें वीडियो

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बी पी शुक्ला ने बताया कि सोमवार कोटेश्वर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखे गए कोरोना पाॅजिटिव 05 व्यक्तियों को डिस्चार्ज कर दिया गया। डिस्चार्ज किये गए व्यक्ति ऊखीमठ व अगस्त्यमुनि के है। आज डिस्चार्ज किये गए 05 व्यक्तियों में 03 पुरुष व 02 बच्चियां है। सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। डॉ शुक्ला ने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव पाए गए सभी व्यक्तियों की स्वास्थ्य से संबंधित निगरानी की गयी थी। उन्होंने बताया कि सभी स्वस्थ है। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक कुल 66 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 100 प्रतिशत अर्थात 66 लोगों को उपचार के उपरांत स्वस्थ होने पर होम क्वारंटिन के लिए मुक्त किया गया है। बताया कि आज इन 05 व्यक्तियों को उपचार के उपरांत रिकवर होने पर मुक्त किया गया है व वर्तमान में जनपद कोरोना मुक्त हो गया है। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जितेंद्र नेगी, डॉ राजीव गैरोला, डॉ कपिल तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:सावन का पहला सोमवार आज, भूलकर भी ना करें ये गलतियां


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here