Home उत्तरकाशी चारधाम यात्रा मार्ग पर भीषण रोड हादसा, 9 लोगों की मौके पर...

चारधाम यात्रा मार्ग पर भीषण रोड हादसा, 9 लोगों की मौके पर मौत, मची रही चीख-पुकार

एक बार फिर देवभूमि उत्तराखंड भीषण रोड हादसे का शिकार हो गया है, यह हादसा कल देर शाम यानी शुक्रवार को हुआ जब गंगोत्री धाम के दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे गुजरात की यात्रियों का एक दल जो टेम्पो ट्रैवलर में सवार था वो दुर्घटना होने की बाद गहरी खाई में गिर गया था। यह हादसा उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से 43 किलोमीटर की दूरी पर गंगोत्री हाईवे पर सुनगर नाम की जगह पर हुआ है। जब टेम्पो ट्रैवलर में सवार 12 लोगों का एक दल जो गुजरात के राजकोट और महाराष्ट्र के पुणे से थे वो  गहरी खाई में गिर गये थे। जिस जगह पर यह हादसा हुआ वहां हाईवे से डामरीकरण उखड़ा हुआ है तथा सड़क पर छोटे-छोटे गड्डे भी बने हुए हैं। ऐसा शक किया जा रहा है कि इन्हीं गड्डों से बचने के चक्कर में ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया। पर अब तकनीकी जांच के बाद ही असल वजहों के बारे में पता चल पाएगा।

हादसे के बाद वहां लोगों की चीख-पुकार मचनी शुरू हो गयी थी जिसके बाद आस-पास के लोगों के द्वारा सूचना मिलते ही उत्तरकाशी जिलाधिकारी आशीष चौहान और पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुँच गयी थी। मौके पर पहुंचे पुलिस, एसडीआरएफ एवं आईटीबीपी के जवानों ने खतरनाक रास्तों से घायलों को सड़क तक इस दौरान पहुंचाया है। इसके बाद घायलों को भटवाड़ी अस्पताल लाया गया, दो घायलों को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल भी पहुंचाया गया। रेस्क्यू अभियान के दौरान वहां भारी बारिश शुरू होने से शवों को सड़क तक लाने में जवानों को खासी मशक्कत भी करनी पड़ी। इसके अलावा गाड़ी के भीतर फंसे शवों को गाड़ी की बॉडी काटकर बाहर निकालना पड़ा है।

गुजरात में राजकोट से तीर्थयात्रियों का यह दल बीती 30 सितंबर को चारधाम यात्रा के वहां से निकल गया था जिसके बाद 2 अक्टूबर को वे सभी 12 लोग हरिद्वार से टैंपो ट्रैवलर बुक कर वह यमुनोत्री धाम के लिए चल पड़े थी। यमुनोत्री धाम की यात्रा पूरी करने के बाद उनका अगला पड़ाव गंगोत्री धाम था और यहाँ के दर्शन करने के बाद ये दल अपने पड़ाव उत्तरकाशी के लिए वापस आ रहा था। पर इस बीच भयानक रोड हादसे में ड्राइवर सहित 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है। मृतकों में हेमराज भाई (55) पुत्र बेचर भाई, भगवानजी भाई (55) पुत्र भवान भाई, चंदूभाई (58) पुत्र तस्सी भाई, देवजीभाई (62) पुत्र हिरजीभाई, मगनभाई (62), भानू बेन (60) पत्नी देवजीभाई, गोदावरी बेन (50) भगवानजी भाई, बेचरभाई (70) पुत्र रामजी भाई, दिनेश (35) चालक, निवासी देवबंद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here