Home उत्तराखंड उत्तराखंड में सामने आए कोरोना के तीन पॉजिटिव मामले, तीनों जमात...

उत्तराखंड में सामने आए कोरोना के तीन पॉजिटिव मामले, तीनों जमात में शामिल होकर लौटे थे

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के गुरुवार को तीन और मामले सामने आए हैं। तीनों ही मरीज ऊधमसिंह नगर जिले के बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए दस मामले हो गए हैं। डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती ने तीन मरीजों में कोरोना की पुष्टि की है। वहीं, ऊधमिसंह नगर के एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि तीनों यूपी के रामपुर से जमात में शामिल होकर बुधवार को ही ऊधमिसंह नगर लौटे थे।

ये भी पढ़िये: बचके रहना रे बाबा..! कंडाली लेकर घूम रही यहाँ महिला पुलिस

गुरुवार देर रात को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार, अब तक प्रदेश में दो संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 74 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 681 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। वहीं 92 मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है। इसके साथ ही अभी तक करीब 121 लोगों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।
प्रदेश में कोरोना संदिग्ध जमातियों को क्वारंटीन करने की कार्रवाई जारी है। 173 से बढ़कर ये आंकड़ा अब 292 तक पहुंच गया है। इसी बीच पुलिस लॉक डाउन के उल्लंघन में 94 मुकदमे दर्ज कर 311 लोगों को गिरफ्तार किया हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here