Home उत्तराखंड पहाड़ से अच्छी खबर: चाचा करगिल में हुए थे शहीद, अब भतीजा...

पहाड़ से अच्छी खबर: चाचा करगिल में हुए थे शहीद, अब भतीजा बना वायुसेना में अफसर

पहाड़ में सेना के प्रति हमेशा से ही लगाव रहा है। जिस परिवार मे कोई व्यक्ति सेना में पहुंच जाये तो अक्सर देखा गया है की उस परिवार की अगली पीढ़ी भी सेना को ही चुनती है। कारगिल युद्ध में शहीद हुए द्वाराहाट के लांसनायक इंदर सिंह के भतीजे ने भी देश सेवा की राह चुन ली है। अभिषेक राणा के पिता नारायण सिंह राणा वर्तमान में आसाम राइफल नॉर्थ ईस्ट में तैनात हैं। वहीं उनके दादा नंदन सिंह राणा भी सेना से सेवानिवृत्त हैं।

यह भी पढ़ें: देवभूमि शर्मसार: नाबालिग बेटे के साथ जबरदस्ती संबंध बना रही थी सौतेली मां, जानिये पूरा मामला

द्वाराहाट विकासखंड के तल्ली मिरई निवासी अभिषेक राणा 20 जून को भारतीय वायु सेना में पायलट बनकर सेना का हिस्सा बन गए है। भारतीय वायु सेना में पायलट बने अभिषेक के चाचा लांसनायक इंदर सिंह कारगिल युद्ध के दौरान दुश्मन सेना के खिलाफ लड़ते-लड़ते शहीद हो गए थे। लांसनायक इंदर सिंह साल 1994 में सेना में भर्ती हुए थे। इंदर सिंह कुमाऊं रेजीमेंट का हिस्सा थे। उनकी शहादत को देश आज भी याद करता है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड में दर्दनाक हादसा: बाइक पर सवार थे छह लोग, ट्रक ने मारी टक्कर… मां-बेटे समेत तीन की मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here