Home उत्तराखंड मित्र पुलिस पर फिर लगा दाग…सिगरेट के पैंसे मांगने पर खोके वाले...

मित्र पुलिस पर फिर लगा दाग…सिगरेट के पैंसे मांगने पर खोके वाले पर चढ़ा दी गाडी…हुई मौत

उत्तराखण्ड पुलिस यानी मित्र पुलिस की वर्दी एक बार फिर दागदार हुई है। पुलिस कांस्टेबल को पान खोखा व्यवसायी का सिगरेट के रुपए मांगना इतना नागवार गुजरा कि उसने खोखा व्यवसायी पर कार चढ़ा दी। जिसके कारण व्यवसायी की मौत हो गयी है, वहीं घटना से गुस्साए परिजनों ने रात को शव को कोतवाली में रखकर हंगामा किया। मृतक के भाई द्वारा दी गई तहरीर पर कांस्टेबल सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया गया है। मामला ऊधमसिंहनगर जिले के बाजपुर क्षेत्र का है जहां अजय रौहेला और उसके भाई गौरव रौहेला का पान का खोखा चलाते हैं।

यह भी पढ़ें: हरिद्वार कुम्भ: नए साल के पहले दिन आयी शाही स्नानों की तिथि, जानिये इनके बारे में

बुधवार को देर रात सिगरेट लेने उसके पास कार सवार तीन लोग आए थे। सिगरेट के पैसे मांगने पर कार सवार लोगों ने गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। उसके बाद गौरव रौहेला पर कार चढ़ा दी। जिसमें गौरव रौहेला गम्भीर रुप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल प्रवीन कुमार, उसके साले जीवन और साथी गौरव राठौर के विरुद्ध धारा 302, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच काशीपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर संजय पाठक को सौंपी है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: इश्क में दीवानी हुई 38 वर्षीय तीन बच्चों की माँ, प्रेमी संग हुई फरार

एसएसपी डीएस कुंवर ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल प्रवीन, उसके साले जीवन और गौरव राठौर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहां एसपी क्राइम प्रमोद कुमार, एएसपी राजेश भट्ट, एसडीएम एपी वाजपेयी, सीओ दीपशिखा अग्रवाल, तहसीलदार प्रेम सिंह चौहान सहित अन्य थाना क्षेत्रों से भारी पुलिस बल तैनात रहा। डीआईजी (कानून व्यवस्था) नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि सिपाही प्रवीन कुमार ने जानबूझकर और बेरहमी से गाड़ी चढ़ाई है, जो जघन्य अपराध है। आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीजी अशोक कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर उन्हें भेजा है। चौकी इंचार्ज अनिल जोशी को फिलहाल लाइन हाजिर किया गया है। जांच में तथ्य आने पर निलंबित भी किया जाएगा। जांच प्रभावित न हो इसके लिए दूसरे थाना प्रभारी को निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड: साथ जीने-मरने की खाई थी कसम, अब दोनों ने खा लिया जहर.. अस्पताल में मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here