Home उत्तराखंड गढ़वाल मंडल के 22 केंद्रों पर 21 अगस्त को होगी बीएड प्रवेश...

गढ़वाल मंडल के 22 केंद्रों पर 21 अगस्त को होगी बीएड प्रवेश परीक्षा

श्रीदेव सुमन विवि की बीएड प्रवेश परीक्षा 21 अगस्त को गढ़वाल मंडल के 22 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस वर्ष बीएड प्रवेश परीक्षा में 8046 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। सबसे अधिक 780 छात्र-छात्राएं बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की में परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि सबसे कम 81 छात्र-छात्राएं मैसमोर इंटर कॉलेज पौड़ी में रहेंगे। नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए विवि ने तैयारियां पूरी कर ली है। नकल रोकने के लिए उड़नदस्तों की टीम गठित की गई है। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा।

श्रीदेव सुमन विवि से संबद्ध 32 बीएड कॉलेजों में 3100 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए विवि प्रशासन ने पहले 14 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए थे लेकिन बीएड में प्रवेश के लिए उम्मीद से अधिक आवेदन पत्र जमा होने के कारण विवि को आठ अतिरिक्त परीक्षा केंद्र बढ़ाने पड़े हैं। अब परीक्षा केंद्रों की संख्या 14 से बढ़ाकर 22 की गई है।

कुलसचिव केआर भट्ट ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली अपराह्न दो से शाम पांच बजे तक है। बीएड प्रवेश परीक्षा समन्वयक की जिम्मेदारी सहायक परीक्षा नियंत्रक डा. हेमंत बिष्ट को दी गई। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए विवि के स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। नकल रोकने के लिए उड़नदस्तों की टीम का गठन किया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here